जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, डॉ पर गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज
जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, डॉ पर गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज
चित्रकूट- यूपी, 17 अप्रैल 2022। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलेबरी के दौरान प्रसूता महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा काटा जानकारी होने पर सिटी सीओ व शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए।महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए मर्चरी भेजा है महिला के ससुर की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ सुरु कर दी है। वही डॉक्टर ने कोतवाली में पत्रकारों से बताया कि मुझे इस घटना के सम्बंध में कोई जानकारी नही थी। मेरे ऊपर अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया और उनकी गाड़ी के सीसे तोड़ने का आरोप लगाया है।
प्रसूता महिला की मौत का मामला जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात हुआ ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदाऊ गंज मोहल्ले की रोशनी (24) पत्नी सुभांशु को बीते दो दिनों से प्रसव पीड़ा के चलते पेट दर्द हो रहा था ।पति द्वारा जिला अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ रफीक अंसारी को दिखाया गया जहां उन्होंने बच्चे होंने में समय बता कर घर भेज दिया शुक्रवार की देर शाम प्रसव पीड़ा बढ़ जाने से परिजन महिला को जिला अस्पताल लाये जहा स्टॉप नर्स ने उसे भर्ती कर लिया परिजनों ने बताया कि देर रात लगभग 2 बजे रोशनी ने बच्ची को जन्म दिया। जिसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लागी जिस पर परिजनों ने जिला अस्पताल में आवास पर रह रहे डॉक्टर रफीक अंसारी के आवास में उनको कई बार बुलाने गए पर वह नही आये जब इसकी जानकारी सीएमएसडॉ राजेश खरे को लगी तो वह भी एमरजेंसी वार्ड पहुंचे और डॉ रफीक अंसारी को बुलाने गए पे उनके भी कहने पर वह नही आये। नही उन्होंने फोन रिसीव किया। देर रात महिला की रक्तस्रव व प्रशव पीड़ा से उसकी मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने जिला अस्पताल में जम कर बवाल काटा। सुबह जब कोतवाल राजीव सिंह को पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहाँ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे पर ग्रामीणों ने एक नही सुनी और डॉ को अस्पताल से बाहर निकालने की माग करने लगे।
Comments
Post a Comment