अमर शहीद का पूर्ण राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नौगवां में आज
अमर शहीद का पूर्ण राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नौगवां में आज सतना 23 अप्रैल 2022। सतना जिले के मैहर तहसील के नौगवां निवासी अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ 24 अप्रैल रविवार की प्रातः 9 बजे अमदरा के समीप उनके गृह ग्राम नौगवां मे किया जायेगा। शहीद की पार्थिव देह पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर डेढ़ बजे विशेष विमान से जबलपुर रवाना की गई। जिसके अपराह्न 3 बजे जबलपुर पहुंचने पर वहां से सुसज्जित वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से नौगवां लाया गया। सड़क मार्ग पर जगह-जगह अमर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित की गई। अमर शहीद स्व. शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और श्रृद्धा सुमन अर्पित करने सतना जिले की सीमा मे चार स्थानों पर झुकेही बाईपास, सभागंज बाईपास, पाला बाईपास, अमदरा बस्ती अंदर से प्रवेश मार्ग पर हजारों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणों ने अमर शहीद के वाहन पर पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री और सांसद ने पुष्प चक्र