Posts

Showing posts from April, 2022

अमर शहीद का पूर्ण राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नौगवां में आज

Image
अमर शहीद का पूर्ण राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नौगवां में आज  सतना 23 अप्रैल 2022। सतना जिले के मैहर तहसील के नौगवां निवासी अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ 24 अप्रैल रविवार की प्रातः 9 बजे अमदरा के समीप उनके गृह ग्राम नौगवां मे किया जायेगा।     शहीद की पार्थिव देह पूरे सैनिक सम्मान के साथ दिल्ली एयरपोर्ट से दोपहर डेढ़ बजे विशेष विमान से जबलपुर रवाना की गई। जिसके अपराह्न 3 बजे जबलपुर पहुंचने पर वहां से सुसज्जित वाहन द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से नौगवां लाया गया। सड़क मार्ग पर जगह-जगह अमर शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और पुष्पांजलि अर्पित की गई।     अमर शहीद स्व. शंकर प्रसाद पटेल के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा और श्रृद्धा सुमन अर्पित करने सतना जिले की सीमा मे चार स्थानों पर झुकेही बाईपास, सभागंज बाईपास, पाला बाईपास, अमदरा बस्ती अंदर से प्रवेश मार्ग पर हजारों की तादाद में उपस्थित ग्रामीणों ने अमर शहीद के वाहन पर पुष्प वर्षा कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यमंत्री और सांसद ने पुष्प चक्र

जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, डॉ पर गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज

Image
  जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, डॉ पर गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज  चित्रकूट- यूपी, 17 अप्रैल 2022। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से डिलेबरी के दौरान प्रसूता महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा काटा जानकारी होने पर सिटी सीओ व शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए।महिला के शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए मर्चरी भेजा है महिला के ससुर की तहरीर पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ सुरु कर दी है। वही डॉक्टर ने कोतवाली में पत्रकारों से बताया कि मुझे इस घटना के सम्बंध में कोई जानकारी नही थी। मेरे ऊपर अराजक तत्वों द्वारा हमला किया गया और उनकी गाड़ी के सीसे तोड़ने का आरोप लगाया है।  प्रसूता महिला की मौत का मामला जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात हुआ ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदाऊ गंज मोहल्ले की रोशनी (24) पत्नी सुभांशु को बीते दो दिनों से प्रसव पीड़ा के चलते पेट दर्द हो रहा था ।पति द्वारा जिला अ

उद्यमिता विद्यापीठ में चित्रकूट गौरव दिवस की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Image
उद्यमिता विद्यापीठ में चित्रकूट गौरव दिवस की समीक्षा बैठक हुई संपन्न चित्रकूट गौरव दिवस का आयोजन जनता की पहल एवं पुरुषार्थ का नमूना बनकर पूरे प्रदेश और देश के साथ विश्व को गौरवान्वित करने वाला बने चित्रकूट, 11 अप्रैल 2022। धर्मनगरी चित्रकूट में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी पतित पावनी जीवनदायिनी मां मंदाकिनी नदी को पुनर्जीवन प्रदान करने के लिए पिछले कई सालों से स्थानीय समाजसेवियों, संत समाज, सामाजिक संगठनों एवं पत्रकारों की पहल पर छेड़े गए अभियान का असर इस बार रामनवमी पर चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में देखने को मिला। विश्व प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र चित्रकूट में इस बार रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन श्रद्धालुओं को गदगद कर गया। हालांकि रामनवमी महोत्सव पिछले कई वर्षों से धर्मनगरी में मनाया जा रहा है। लेकिन इस बार शासन के प्रयासों और संत समाज एवं क्षेत्र के समाजसेवियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं ने इसको ऐतिहासिक रूप दे दिया। धर्म नगरी में जन सहभागिता से इस तरह का यह पहला आयोजन था, जिसमेें समाज की पहल पर सरकार की भी सहभागिता रही और स्वयं मुख्यमंत्री अपनी सहधर्मिणी

डीजीपी मध्य प्रदेश ने अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किराएदारों के चरित्र सत्यापन के निर्देश दिए

*मध्य प्रदेश* *डीजीपी ने अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किराएदारों के चरित्र सत्यापन के निर्देश दिए* *सभी जिलों में एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा सघन अभियान* *भवन मालिक अपने स्थानीय थाने से सम्पर्क कर, किरायेदार का चरित्र सत्यापन कराएं*    *एमपी, 01 अप्रैल 2022।* हाल ही में भोपाल में अवैधानिक रूप से रह रहे आतंकवादी संगठन के सदस्य जिनमें कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे, को पकड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस महानिदेशक द्वारा अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही एवं किरायेदारों के चरित्र सत्यापन कराने हेतु 1 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिये गये हैं। अभियान को प्रभावी बनाने के लिये सामुदायिक पुलिसिंग के सभी अभिन्न अंगों जैसे आरडब्लू, मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति इत्यादि को भी इसमें सम्मिलित करने के निर्देश भी दिये गये हैं।    मध्यप्रदेश शांति का टापू है यहाँ अपनी व्यक्तिगत जरूरतों की पूर्ति हेतु बाहर से कई लोग आकर किराये से निवास करते हैं। इन

श्री सद्गुरु ट्रस्ट चित्रकूट में कलश यात्रा के साथ नव दिवासीय सदगुरु रामनवमी उत्सव का हुआ प्रारम्भ

Image
कलश यात्रा के साथ नव दिवासीय सदगुरु रामनवमी उत्सव का हुआ प्रारम्भ  व्यास प्रभंजनानानंद शरण गाएंगे नव दिवासीय रामकथा चित्रकूट, 02 अप्रैल 2022। परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज के द्वारा स्थापित सन्त सेवा के लिए विख्यात चित्रकूट के जानकीकुंड में स्थित रघुवीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा में दिनाँक 1 अप्रैल सायँ 5 बजे नवदिवसीय रामनवमी उत्सव की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में देश के कोने-कोने से आये सैंकड़ों गुरु भाई बहन, गुरुकुल विद्यार्थी, चिकित्सक एवं सदगुरु कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास प्रभंजनानन्द शरण का पूजन एवं स्वागत ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने किया। कलश यात्रा हाथी, घोड़े, गाजे बाजे व वेदमंत्रोच्चार एवं 500 से अधिक गुरुकुल के विद्यार्थी द्वारा शंखनाद करते हुए निकाली गयी। साथ ही मानस की पोथी और मांगलिक कलश के साथ अनेकों महिलाएं केसरिया वस्त्रों में साथ चल रहीं थी। व्यास जी ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि ऐसी सेवा भावी संस्था के कार्यकर्ताओं और गुरुभक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन कथा श्रवण कराने का मुझे अवसर