सीवेज (गटर) का पानी मिल रहा पेयजल सप्लाई में, रहवासियों को आपूर्ति जारी, नगर परिषद का नया कीर्तिमान
चित्रकूट नगर
दूधिया धार देख किया चमत्कार को नमस्कार, सच्चाई जानेंगे तो आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
सीवेज (गटर) का पानी मिल रहा पेयजल सप्लाई में, रहवासियों को आपूर्ति जारी, नगर परिषद का नया कीर्तिमान
सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर, स्थानीयों की शिकायत को भी अनदेखा कर रहा नपा का जलकल विभाग
प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी, गटर का पानी रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर डालकर खानापूर्ति
चित्रकूट, 24 फरवरी 2022। नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर वार्ड नंबर 6 के रहवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ विगत 2 महीनों से हो रहा है और नगर पंचायत का जलकल विभाग मौन साधे बैठा है। यह कारनामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 नयागांव के निवासीयों को उपलब्ध फिल्टर युक्त पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन टूटने के उपरांत हो रहा है। जहां शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव स्कूल भवन के ठीक सामने नाली के नीचे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फिल्टर युक्त पानी की नई पाइप लाइन जो ठीक सीवेज नाली के नीचे है वह विगत डेढ़ माह से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है जिसके चलते न केवल प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है बल्कि उसी सीवरेज (गटर) का पानी , पेयजल सप्लाई में मिल रहा है और लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है। इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई। कर्मचारियों ने खानापूर्ति के लिए उसमें पानी सफा करने के लिए कई किलो बीचिंग पाउडर डाल दिया है। जिससे वहां दूधिया पानी नजर आता है जोकि राह चलते लोगों के लिए आकर्षण और कौतूहल का विषय बना हुआ है।
*The Chitrakoot Post- Report Shubham Rai Tripathi*
Comments
Post a Comment