भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम
भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम
12 राज्यों के 33 विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित कई संस्थाएं होंगी शामिल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने चित्रकूट में आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
चित्रकूट 25 फरवरी 2022। भारत रत्न नानाजी देशमुख के निर्वाण के 12 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिदृश्य में नानाजी की दृष्टि में राष्ट्र निर्माण" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दीनदयाल परिसर चित्रकूट में किया जा रहा है।
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि नानाजी का शिक्षा पर विशेष जोर रहा है, चित्रकूट का ग्रामोदय विश्वविद्यालय उनकी अनुपम कृति में से एक है, इसलिए उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर नानाजी के शिक्षा पर विचार एवं ग्राम स्वावलंबन में विश्वविद्यालयों की भूमिका को लेकर 26 एवं 27 फरवरी को विवेकानंद सभागार, दीनदयाल परिसर चित्रकूट में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें 12 राज्यों से 33 विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा देशभर से प्रमुख विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है।
नानाजी ने गांव के विकास में जनता की पहल और सहभागिता को ही अपना ध्येय माना, इसलिए पिछले 11 वर्षों से उनकी पुण्यतिथि का कार्यक्रम जन सहभागिता से ही संपन्न होता आ रहा है। नानाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष ग्रामीण जनों को कृषि, पशु पालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, विवाद मुक्त ग्राम और अन्य क्षेत्रों की विविध योजनाओं एवं प्रगति की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं। इसीलिए उनकी 12वीं पुण्यतिथि का कार्यक्रम भी जन सहभागिता से ही संपन्न होगा।
26 फरवरी को एक तरफ अखंड मानस पाठ प्रारंभ होगा वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ होगा और 27 फरवरी को हवन पूजन के बाद सेमिनार के समापन के साथ नानाजी उत्कृष्ट कृषक अवार्ड सम्मान समारोह व उसके बाद विशाल भंडारा प्रसाद के साथ दीनदयाल परिसर चित्रकूट में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रहेगा।
*कृषि एवं स्वाबलंबन के साथ इलेक्ट्रिक चाक रहा प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र*
आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 12 वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को दीनदयाल परिसर चित्रकूट में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर के प्रमुख क्रांतिकारियों सहित स्थानीय क्रांतिवीरों को प्रदर्शनी के माध्यम से रेखांकित किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ भारत सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल एवं मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन, उपाध्यक्ष श्री निखिल मुंडले, प्रधान सचिव श्री अतुल जैन, कोषाध्यक्ष वसंत पंडित ने भारतमाता व नानाजी देशमुख के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक श्री अमिताभ वशिष्ठ एवं उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से
औद्योगिक विकास के नवीनतम क्षेत्रों में जिला वार कृषि विस्तार करके कर्मियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्नतशील बीजों के क्षेत्र पर उत्पादन तथा बीज ग्राम कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के खेतों पर उत्पादन एवं आय वृद्धि हेतु अन्य कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करना, स्थान विशेष के लिए नई तकनीक बीज एवं रोपण सामग्री को किसानों के खेत पर परीक्षण किसानों के खेतों पर विभिन्न फसलों, पशुपालन एवं अन्य कृषि आधारित उद्योगों की उत्पादन क्षमता के प्रदर्शन का आयोजन करना। साहसिक प्रवर्त्तियों का विकास कर सृजनशीलता के प्रति विश्वास में बढ़ोतरी करके स्वरोजगार को बढ़ावा देना जिससे उसके स्वयं के स्वावलंबन के साथ साथ वह देश के आर्थिक विकास की वृद्धि में सहभागी बन सके। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हरी ताजी औषधियों के माध्यम से आजीवन स्वास्थ सम्वर्धन की दृष्टि से रसशाला द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन किया किया।
इस प्रदर्शनी में कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां, नौगांव ,पन्ना, टीकमगढ़, रीवा के साथ-साथ सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुण्ड, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, खादी ग्राम उद्योग विभाग सीधी, ए के एस विश्वविद्यालय सतना, आरोग्यधाम, रसशाला, उद्यमिता विद्यापीठ तथा कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान द्वारा अपनी अपनी प्रदर्शनी के स्टॉल लगाकर लोगों को अपने जीवन मे अपनाने हेतु प्रेरित किया गया।
*ये मंत्रीगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि रहेंगे उपस्थित*
इस कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री मोहन यादव, संस्कृति मंत्री मध्य प्रदेश शासन सुश्री उषा ठाकुर, कृषि कल्याण विकास मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री कमल पटेल एवं स्कूल शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री इंदर सिंह परमार सहित यूपीएससी के चेयरमैन श्री प्रदीप जोशी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ त्रिलोचन महापात्रा, उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ ए के सिंह, उप महानिदेशक कृषि शिक्षा डॉ आर सीअग्रवाल एवं चेयरमैन एनसीसी लिमिटेड श्री एबीएन राजू आदि विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रहेगी।
*इन विश्वविद्यालयों से कुलपतियों की रहेगी भागीदारी*
नानाजी पुण्यतिथि के इस आयोजन में हरियाणा के कृषि विश्वविद्यालय हिसार से कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज, छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय से कुलपति प्रोफेसर एडीएन बाजपेई, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, गुजरात के कृषि विश्वविद्यालय बनासकांठा से डॉक्टर रवि चौहान, जम्मू कश्मीर के राज्य कृषि विश्वविद्यालय जम्मू से प्रोफेसर जेपी शर्मा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू से डॉक्टर संजीव जैन, मणिपुर से केंद्रीय विश्वविद्यालय इंफाल के कुलपति डॉक्टर अनुपम मिश्रा, राजस्थान राज्य के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के प्रोफेसर एनएस राठौर, उत्तर प्रदेश राज्य के विश्वविद्यालय में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से प्रो मुकेश पांडे, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बांदा से प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप सिंह, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से प्रो निर्मला मौर्य, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट से प्रो योगेश चंद्र दुबे, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से डा के के सिंह, मध्य प्रदेश राज्य के इंदिरा गांधी ट्राईबल विश्वविद्यालय अमरकंटक से प्रोफेसर प्रकाश मणि त्रिपाठी, ए पी एस विश्वविद्यालय रीवा से डॉक्टर राजकुमार आचार्य, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से प्रो भरत मिश्र, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के प्रोफसर मुकेश कुमार तिवारी, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से डॉक्टर प्रदीप कुमार विशेन, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर से डॉक्टर एसपी तिवारी, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से प्रोफ़ेसर कपिल देव मिश्रा, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर से प्रोफेसर नीलिमा गुप्त, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से डॉक्टर अखिलेश कुमार पांडेे, डॉक्टर बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय महू से डॉक्टर दिनेश शर्मा, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर से डॉ एसके राव, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से प्रोफेसर आरजे राव, राजा मानसिंह संगीत कला विश्वविद्यालय ग्वालियर से डॉ साहित्य कुमार नाहर, ए के एस विश्वविद्यालय सतना से प्रोफेसर अनंत सोनी, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर प्रोफेसर टीआर थापक, अरुणाचल प्रदेश से राजीव गांधी विश्वविद्यालय से प्रोफेसर साकेत कुशवाह, महाराष्ट्र के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से प्रोफेसर रजनीश शुक्ला, कर्नाटक के वैल्लूर तकनीकी विश्वविद्यालय बेलगावी से डॉक्टर करीसिद्धप्पापा, नई दिल्ली जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शांंतिश्री पंंडि, नागालैंड नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय शिलांग से डॉ प्रभाशंकर शुक्ला उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment