भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम
भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम 12 राज्यों के 33 विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित कई संस्थाएं होंगी शामिल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने चित्रकूट में आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का किया उद्घाटन चित्रकूट 25 फरवरी 2022। भारत रत्न नानाजी देशमुख के निर्वाण के 12 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिदृश्य में नानाजी की दृष्टि में राष्ट्र निर्माण" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दीनदयाल परिसर चित्रकूट में किया जा रहा है। दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि नानाजी का शिक्षा पर विशेष जोर रहा है, चित्रकूट का ग्रामोदय विश्वविद्यालय उनकी अनुपम कृति में से एक है, इसलिए उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर नानाजी के शिक्षा पर विचार एवं ग्राम स्वावलंबन में विश्वविद्यालयों की भूमिका को लेकर 26 एवं 27 फरवरी को विवेकानंद सभागार, दीनदयाल परिसर चित्रकूट में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें 12 राज्यों से 33 विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा देश