Posts

Showing posts from February, 2022

भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम

Image
भारत रत्न नानाजी देशमुख 12 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम 12 राज्यों के 33 विश्वविद्यालयों के कुलपति सहित कई संस्थाएं होंगी शामिल केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने चित्रकूट में आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का किया उद्घाटन चित्रकूट 25 फरवरी 2022।  भारत रत्न नानाजी देशमुख के निर्वाण के 12 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिदृश्य में नानाजी की दृष्टि में राष्ट्र निर्माण" विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दीनदयाल परिसर चित्रकूट में किया जा रहा है।  दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि नानाजी का शिक्षा पर विशेष जोर रहा है, चित्रकूट का ग्रामोदय विश्वविद्यालय उनकी अनुपम कृति में से एक है, इसलिए उनकी 12 वीं पुण्यतिथि पर नानाजी के शिक्षा पर विचार एवं ग्राम स्वावलंबन में विश्वविद्यालयों की भूमिका को लेकर 26 एवं 27 फरवरी को विवेकानंद सभागार, दीनदयाल परिसर चित्रकूट में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होगा। जिसमें 12 राज्यों से 33 विश्वविद्यालयों और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी रहेगी। इसके अलावा देश

सीवेज (गटर) का पानी मिल रहा पेयजल सप्लाई में, रहवासियों को आपूर्ति जारी, नगर परिषद का नया कीर्तिमान

Image
चित्रकूट नगर दूधिया धार देख किया चमत्कार को नमस्कार, सच्चाई जानेंगे तो आंखें रह जाएंगी फटी की फटी  सीवेज (गटर) का पानी मिल रहा पेयजल सप्लाई में, रहवासियों को आपूर्ति जारी, नगर परिषद का नया कीर्तिमान सीवर युक्त पानी पीने को मजबूर, स्थानीयों की शिकायत को भी अनदेखा कर रहा नपा का जलकल विभाग प्रतिदिन हजारों लीटर शुद्ध पेयजल की बर्बादी, गटर का पानी रोकने के लिए ब्लीचिंग पाउडर डालकर खानापूर्ति चित्रकूट, 24 फरवरी 2022।  नगर पंचायत चित्रकूट द्वारा नगर पंचायत कार्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर वार्ड नंबर 6 के रहवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ विगत 2 महीनों से हो रहा है और नगर पंचायत का जलकल विभाग मौन साधे बैठा है। यह कारनामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 6 नयागांव के निवासीयों को उपलब्ध फिल्टर युक्त पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन टूटने के उपरांत हो रहा है।  जहां शासकीय प्राथमिक शाला नयागांव स्कूल भवन के ठीक सामने नाली के नीचे पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि फिल्टर युक्त  पानी की नई पाइप लाइन जो ठीक सीवेज नाली के नीचे है वह विगत डेढ़ माह से अधिक समय से क्षति

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश

Image
The Chitrakoot Post -  Report Shubham Rai Tripathi चित्रकूट नगर टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश चित्रकूट, 20 फरवरी 2022। आज रविवार को आरोग्यधाम घाट परिसर में टीम मंथन द्वारा स्ट्रीट वॉल पेटिंग की गई । जिसमें एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह द्वारा टीम मंथन के कार्य को सराहाने के साथ ही "मंथन" के स्वयंसेवकों के साथ वाल पेंटिंग करते हुए टीम का हौसला भी बढ़ाया। इसमें टीम मंथन के सदस्य कामद, सृष्टि, मुकुंद, अरुण, आदित्य, अजय, गौरव, शुभम, शिवम, मृदुल, आशीष, अतुल सदस्य उपस्थित रहे।

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने चित्रकूट में प्रगतिरत कार्यों का किया निरीक्षण

Image
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने चित्रकूट में प्रगतिरत कार्यों का किया निरीक्षण चित्रकूट 03 फरवरी 2022। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को चित्रकूट पहुंच कर भगवान कामतानाथ की पूजा-अर्चना की और कामदगिरि की परिक्रमा मे श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधाओं के लिए चल रहे विकास और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने पैश्वनी नदी उद्गम स्थल ब्रह्म कुंड पहुंचकर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि ब्रह्मकुंड की साफ-सफाई के कार्य से प्राकृतिक जल के स्रोत मिलने लगे हैं। अगर पर्याप्त स्रोत मिले तो पुराने समय की तरह अविरल धारा मंदाकिनी तक पहुंचकर इसे सदानीरा बनाया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि पैश्वनी और मंदाकिनी नदी को संरक्षित किया जाएगा। चित्रकूट में पर्यटन के क्षेत्र मे काफी संभावनाएं हैं। मंदाकिनी, सरयू और पैश्वनी तीनों नदियों के संरक्षण के प्रयास के साथ पर्यटन सुविधाओं के चल रहे अन्य विकास कार्