कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल धर्म नगरी चित्रकूट में विद्युत आपूर्ति में बनेगी बाधा
बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी कल से हड़ताल पर
कर्मचारियों की काम बंद हड़ताल धर्म नगरी चित्रकूट में विद्युत आपूर्ति में बनेगी बाधा
चित्रकूट, 26 सितंबर 2021।बिजली विभाग में कार्यरत अनियमित कर्मचारीयों द्वारा मध्य प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी संगठन सतना के बैनर तले सोमवार से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 27 सितंबर से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। जिसका असर चित्रकूट नगर विद्युत केंद्र पर भी देखने को मिलेगा। आउटसोर्स कर्मचारियों के संगठन का कहना है कि विगत 23 अगस्त को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक कर आउटसोर्स कर्मचारियों की विभागीय मांगों को प्रमुखता से रखा गया था। जिस के निस्तारण के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को संगठन ने उनकी प्रमुख मांग आउट सोर्स कर्मचारियों के संविलियन की मांग को पूरा करने के लिए एक माह का समय दीया था। परंतु एक माह बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी ना होने से समस्त आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संगठन के आवाहन पर विभागीय कर्मचारी अब अपने अपने क्षेत्र से प्रदेश व्यापी हड़ताल करेंगे। रविवार को चित्रकूट नगर में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी के कनिष्ठ अभियंता इं आनंद त्रिपाठी को बिजली विभाग के दो दर्जन से अधिक आउटसोर्स कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की सूचना ज्ञापन के माध्यम से सौंपी है। ज्ञापन में 33/11 केवी सब स्टेशन चित्रकूट के अंतर्गत विद्युत विभाग के हेल्पर, कंप्यूटर ऑपरेटर , लाइन मेंटेनेंस हेल्पर , मीटर रीडर आदि कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर रहेंगे। धर्म नगरी चित्रकूट पर्यटन का मुख्य केंद्र है जहां देश भर से यात्री श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं। कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल के चलते किसी भी प्रकार की समस्या आने पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी श्रद्धालुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चित्रकूट सब स्टेशन की बिजली आपूर्ति मझगवां के रास्ते से आती है जो कि लगभग तीस किलोमीटर का क्षेत्र वन क्षेत्र है। सामान्य गरज एवं बारिश के चलते भी विद्युत आपूर्ति बाधित होती है ऐसे में कर्मचारियों की कलम बंद हड़ताल समस्या को दुगनी कर देगी। कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग चित्रकूट को ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से दिलीप पांडेय, सुरेश मिश्रा, सुनील, शेष नारायण पांडेय, विजय मिश्रा, श्यामबाबू गर्ग , चंद्र प्रकाश, अवध मिश्रा, रवि तिवारी , पंकज सेन, लखन मनीराम , अरुण , प्रीति, सुरेंद्र सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment