उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या शोध संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित रामायण कांक्लेव का आयोजन
चित्रकूट , 20 सितंबर 2021। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या शोध संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित रामायण कांक्लेव का आयोजनचित्रकूट मे विगत 2 दिवस से किया जा रहा है ।
यह आयोजन जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के अष्टावक्र सभागार में किया जा रहा है ।
संपूर्ण प्रदेश में राम से जुड़े लगभग 16 जनपदों में रामायण कांक्लेव 2021 का आयोजन किया गया है। संस्कृति विभाग की ओर से इस समारोह की थीम रखी गई है " *जन जन के राम"*। जबकि चित्रकूट में इसकी थीम है *"वनवासी राम"*। इसी थीम को आधार बनाकर विगत दो दिवसों से चित्रकूट में रामायण कांक्लेव पूरे उत्साह के साथ आयोजित जा रहा है । संस्कृति विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ऐसी मंशा है कि जन-जन को राम से जोड़ा जाए। राम की संस्कृति से परिचय कराया जाना और इसके माध्यम से रामराज्य की परिकल्पना को सिद्ध करना है। कार्यक्रम के आयोजन का एक यह भी उद्देश्य है की इस आयोजन में अधिक से अधिक स्थानीय लोक कलाकारों एवं विद्वानों को अवसर मिले ।इस आयोजन के द्वितीय दिवस की संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ० विशेष मिश्र के द्वारा हुआ। इसी क्रम में श्री रत्नेश दुबे प्रयागराज, श्री मिथिलेश लखनऊ, श्री लालू राम जी द्वारा भजन की मधुर प्रस्तुति से वातावरण राममय हो गया । इसी क्रम में प्रियंका मणि का पखावज वादन, बीना श्रीवास्तव प्रयागराज का ढिंढिया लोक नृत्य, श्री रामाधीन आर्य का लांगुरिया ढिबरी एवं चंगोलिया, सत्यपथ हरदोई का खंजड़ी लोक नृत्य के साथ ही कार्यक्रम के समापन में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने राम कथा रामायण पर आधारित काव्य पाठ से वातावरण को राम ने बना दिया। उक्त कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डा० लवकुश दिवेदी , डा० विनोद मिश्रा ,डा० जययोति वैष्णव ,डा० किरण त्रिपाठी , पीआरओ एस पी मिश्रा , भाजपा नेता आनंद पटेल , डा० राकेश दिवेदी , डा० नीतू तिवारी, आदि क्षेत्रीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment