मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 सितंबर को सतना आयेंगे



मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सतना आयेंगे

  सतना 11 सितम्बर 2021।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जिले के एक दिवसीय प्रवास पर 12 सितम्बर रविवार को सतना आयेंगे और शिवराजपुर, सिंहपुर की आमसभा सहित विभिन्न ग्रामों में जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार मुख्यमंत्री भोपाल से प्रातः 11ः15 बजे प्लेन से रवाना होकर दोपहर 11ः55 बजे एयर स्ट्रिप सतना आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12ः15 बजे शिवराजपुर पहुंचेगे और सार्वजनिक आमसभा एवं जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान कार द्वारा दोपहर एक बजे से ग्राम दुआरी, बिलौंधा, पिपरी, देवरी में जनदर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से ग्राम आमा, नोनगरा, पनगरा, दोपहर 3 बजे ग्राम रौंड़ एवं नारायणपुर में जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3ः45 बजे सिंहपुर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात शाम 5 बजे सिंहपुर के हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा सतना एयर स्ट्रिप के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 5ः35 बजे सतना से प्लेन द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
-----------

कलेक्टर ने ली कार्यक्रमों की तैयारी बैठक


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सतना जिले में शिवराजपुर, सिंहपुर सहित अनेक ग्रामों में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने कार्यक्रम स्थलों पर तैनात किये गये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं आयोजन की व्यवस्थाओं से जुड़े विभाग प्रमुख अधिकारियों की शिवराजपुर में बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने अधिकारियों के लिये तय स्थानों पर अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने एवं व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किये। इस मौके पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रदीप पटेल, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित संजयराव झाडे़, अपर कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एचके धुर्वे, केके शुक्ला, पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह तथा जनपद सीईओ कल्पना यादव भी उपस्थित रहीं।
    समीक्षा बैठक के बाद कलेक्टर अजय कटेसरिया एवं आयोग सदस्य श्री पटेल ने अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान के कार्यक्रम स्थल शिवराजपुर आमसभा, दुआरी, बिलौंधा, पिपरी, देवरी, आमा, नोनगरा, पनगरा, रौंड़ और नारायणपुर ग्रामों में जनदर्शन के स्थल और रूट तथा सिंहपुर में आमसभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया।
--------------

आईजी और डीआईजी ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सतना जिले में 12 सितम्बर रविवार को प्रवास के दृष्टिगत शिवराजपुर से सिंहपुर तक के ग्रामों में निर्धारित भ्रमण कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में रीवा रेंज के आईजी केपी व्यंकटेश्वर राव ने डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल और जनदर्शन कार्यक्रम रूट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी ने व्यवस्था में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार रमेश कोल, मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, एसडीओपी हिमाली सोनी सहित कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
------------------

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य