कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाएं - प्रो एन सी गौतम,कुलपति
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाएं - प्रो एन सी गौतम,कुलपति
चित्रकूट, 06 मई 2021। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम नेे कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु विश्वविद्यालय स्टाफ़ का आवाहन किया है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनिवार्य रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाये। कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय के शिक्षको, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रूटीन मीटिंग में कहा कि विश्वविद्यालय में पदस्थ समस्त शिक्षक ,अधिकारी एवं कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाना है। इस संदर्भ में कुलपति प्रो गौतम ने विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्षों, विभाग प्रमुखों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने अधीनस्थ स्टाफ़ के संबंध में कोरोना वैक्सीनेशन की व्यक्तिगत जानकारी तैयार कर उन्हें उपलब्ध कराए। प्रो गौतम ने कोरोना वैक्सीन के फायदों को बताते हुए कहा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।छात्रों और उनके परिजनों को भी वैक्सीन लगवाने और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के पालन हेतु प्रेरित किया जाय। कुलपति गौतम ने अपने स्वभाव के अनुरूप अपने ऊर्जावान वक्तव्य से यूनिवर्सिटी स्टाफ में नव ऊर्जा का संचार करते हुए सलाह देते हुए सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं उनके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा । यह विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है । यूनिवर्सिटी स्टाफ अपने एवं परिवार के किसी सदस्य को संक्रमण की स्थिति में अविलंब रूप से विश्वविद्यालय में अपने नियंत्रक अधिकारियों को संपर्क करें जिससे कि संकट के समय यथोचित सहायता की जा सके। कुलपति प्रो गौतम के उत्साह पूर्ण मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालय स्टाफ में प्रसन्नता है।
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
Comments
Post a Comment