ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कोविड-19 का आयुर्वेदिक समाधान, विषय पर एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन
The Chitrakoot Post
Shubham Rai Tripathi
चित्रकूट 9 मई 2021 । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आनंदीबेन पटेेेेल महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति मध्य प्रदेश सरकार की प्रेरणा से एवं कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम के संरक्षक्तव में अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा ' कोविड-19 का आयुर्वेदिक समाधान ' विषयक पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम करेंगे। वेबीनार में मुख्य वक्ता डॉ परमेश्वर अरोड़ा एमडी आयुर्वेद बीएचयू एवं वरिष्ठ परामर्शदाता सर गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली हैं। एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन अध्यक्ष डा. आंजनेय पांडेय , अधिष्ठाता अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय तथा आयोजन सचिव वैद्य डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव प्रभारी आयुर्वेद, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय है। इस आशय की जानकारी देते हुए संगोष्ठी के आयोजन सचिव वैद्य डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से वर्तमान परिस्थिति में कोविड से बचाव हेतु आयुर्वेद का योगदान एवं समाधान विषय पर मंथन होगा। यह कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म सिस्को वेबैक्स पर आयोजित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment