भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास बने साधु समाज के अध्यक्ष

Report : Shubham Rai Tripathi
धर्म नगरी चित्रकूट में संवर्धन संरक्षण सेवा ट्रस्ट का गठन
भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास बने साधु समाज के अध्यक्ष

चित्रकूट 1 नवंबर 2020। धर्म नगरी चित्रकूट के साधु समाज की बैठक संतोषी अखाड़े में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निरालंबी अखाड़ा के महंत राम रतन दास ने की। महंत राम रतन दास ने बताया कि चित्रकूट में संत समाज ने संवर्धन संरक्षण सेवा ट्रस्ट का गठन किया है। जिसकी विस्तार बैठक का आयोजन सभी संत महंतों की उपस्थिति में किया गया है। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मंथन हुआ। इस संगठन में चित्रकूट के समस्त अखाड़े संरक्षक बनाए गए हैं। भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास को सर्वसम्मति से नवनिर्मित ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष मंत्र राम मनोहर दास ने बताया कि चित्रकूट में संत समाज की व्यवस्थाओं को देखने हेतु वसंत समाज की मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष अधिकृत रूप से रखने के लिए इसका गठन किया गया है। ट्रस्ट के संरक्षक संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास, महामंत्री सिद्ध पीठ तुलसी गुफा रामघाट के महंत मोहित दास, कोषाध्यक्ष खाकी अखाड़ा रामघाट के राम जन्म दास और प्रचार प्रसार प्रमुख मुन्ना दास निर्मोही अखाड़ा को बनाया गया है। बैठक में भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास, निर्मोही अखाड़ा के व्यवस्थापक दीपक अधिकारी, महंत कामता दास, महंत सत्य प्रकाश दास, महंत राम जन्म दास, यज्ञ वेदी महंत आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य