'लौहपुरुष' की जयंती पर रामनाथ आश्रमशाला और जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट में देश की अखंडता और सुरक्षा की शपथ के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Report : Shubham Rai Tripathi

चित्रकूट, 31 अक्टूबर 2020।  देश के पहले गृह मंत्री, 'भारत रत्‍न' सरदार वल्‍लभभाई पटेल की आज 145वीं जयंती है। 'लौहपुरुष' के नाम से विख्‍यात पटेल को भारत रत्न नानाजी देशमुख के प्रकल्प दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने उन्‍हें 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अग्रदूत' बताया।
आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती रामनाथ आश्रम शाला और जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से मनाई। सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया तथा देश की अखंडता और सुरक्षा हेतु शपथ भी ली।


Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य