महिला कृषक समूहों के साथ मिलकर विश्व खाद्य दिवस मनाती दीनदयाल शोध संस्थान की वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना
महिला कृषक समूहों के साथ मिलकर विश्व खाद्य दिवस मनाती दीनदयाल शोध संस्थान की वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना
चित्रकूट 16 अक्टूबर 2020। विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम रामपुर में महिला कृषक समूहों के साथ विश्व खाद्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा संचालित वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अन्तर्गत सीजन रबी में फसल सरसो (परंपरागत किस्म देशी पीला) का प्रदर्शन हेतु लगभग 6महिला कृषक समूहों से लगभग 54महिला कृषकों का चयन किया गया जिन्हें पीला सरसो का बीज प्रदर्शन हेतु वितरित किया जायेगा कार्यक्रम के दौरान सभी महिला कृषकों को परंपरा गत किस्मों का महत्व एवम् हमारे दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया चर्चा के दौरान समूह की शकुंतला देवी ने बताया कि पीले सरसो का मार्केट रेट काले सरसो से अधिक होने के साथ साथ उत्पादन एवम् तेल की मात्रा भी अधिक होती है एवम् हम सभी समूह की महिला कृषक अपने सामूहिक प्रयत्न से दिए हुए प्रदर्शन को सफलता पूर्वक उगाकर इसका मूल्य वर्धन कर अपनी आय को बढ़ाने का सामूहिक प्रयास करेगी इसके अलावा कार्यक्रम कृषि आजीविका सखी श्रीमती मुन्नी देवी एवम् समूह सखी किरण देवी के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट से श्री सत्यम चौरिहा उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment