धर्म नगरी चित्रकूट में 7 महीने बाद अमावस्या मेला का आयोजन


धर्म नगरी चित्रकूट में 7 महीने बाद अमावस्या मेला का आयोजन

श्रद्धालुओं कि आस्था , स्नान - दान, परिक्रमा व कामदगिरि के दर्शन से गुलजार हुआ चित्रकूट धाम

चित्रकूट 16 अक्टूबर 2020। मर्यादा पुरुषोत्तम बनवासी राम की कर्मभूमि , संतों की नगरी , तपस्थली धर्म नगरी चित्रकूट में कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के 7 माह बाद , अमावस्या मेला का आयोजन हुआ। संपूर्ण मेला क्षेत्र  में संयुक्त रूप से सतना जिला प्रशासन एम.पी एवं चित्रकूट जिला प्रशासन यू.पी के प्रशासनिक अधिकारी मोर्चा संभाले रहे। दोनों प्रांतों की पुलिस फोर्स तैनात रही। तड़के सुबह से ही रामघाट में मंदाकिनी स्नान - दान करने के पश्चात , श्रद्धालुओं ने मतगजेंद्र नाथ शंकर जी व तुलसीदास जी द्वारा स्थापित विश्व प्रसिद्ध तोता मुखी हनुमान, तुलसी गुफा का दर्शन करने के पश्चात कामदगिरि की परिक्रमा को रवाना हो गए। प्रत्येक माह आयोजित होने वाला यह अमावस्या मेला ही चित्रकूट क्षेत्र के लोगों के व्यवसाय का मुख्य आधार है। जो कि देश में लॉकडाउन खुलने के पश्चात भी अमावस्या मेला स्थगित होने के चलते प्रभावित ही रहा। भगवान कामदगिरि की पंच कोशी परिक्रमा और दर्शन के लिए दूर दराज से लोग आते हैं। 

कोरोना के चलते अनुमान से कम रहा अमावस्या मेला

धर्म नगरी चित्रकूट अमावस्या का मेला , कोरोना के चलते प्रभावित रहा। जिला प्रशासन के अनुमान के अनुसार भीड़ नहीं बढ़ी । अमावस्या में आने वाले यात्रियों का मुख्य साधन रेल है। अन लॉकडाउन में भी चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन से कुछ एक ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। 

तहसीलदार की सक्रियता के चलते चोरी की घटना टली

मेला व्यवस्था में राम मोहल्ला प्रमुख द्वार परिक्रमा पथ में उस समय कुछ समय के लिए अफरा-तफरी तब मच गई । जब जेबकतरा एक महिला का पर्स चोरी करने के फिराक में था। मौके पर मौजूद तहसीलदार मझगवां नितिन झोंण  एवं पुलिस की सक्रियता के चलते चोर पकड़ में आया। शातिर द्वारा चोरी की घटना को, अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से तत्काल एक्शन लेते हुए घटना को नाकाम कर दिया। ठीक इसी समय घटना के मीडिया कवरेज को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल के मीडिया कर्मी से घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के बीच उक्त संदिग्ध व्यक्ति मौका देख कर पुलिस की नाक के नीचे से फरार होने में कामयाब रहा। घटनास्थल पर तहसीलदार मझगवां , एसडीएम मझगवां एवं पुलिस अधिकारी मौजूदगी में माहौल गर्म बना रहा। 

चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र के 1 दर्जन मुख्य पोस्टों पर , पुलिस बल तैनात रहा सकुशल मेला संपन्न।


मेला व्यवस्था में 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे। सतना जिला प्रशासन से एडीएम विमलेश सिंह, मझगवां एसडीएम हेम करण धुर्वे, तहसीलदार नितिन झोंण , चित्रकूट नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नगर पंचायत चित्रकूट सीएमओ इंजीनियर आशीष द्विवेदी, प्रभारी एसडीओपी ख्याति मिश्रा, नयागांव थाना प्रभारी आर.बी त्रिपाठी तो वहीं उत्तर प्रदेश चित्रकूट जिला प्रशासन से जिला अधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल, सीतापुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह मेला व्यवस्था के लिए मौजूद रहे। 

*Shubham Rai Tripathi*
*The Chitrakoot Post*‌

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य