Posts

Showing posts from October, 2020

'लौहपुरुष' की जयंती पर रामनाथ आश्रमशाला और जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट में देश की अखंडता और सुरक्षा की शपथ के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Image
Report : Shubham Rai Tripathi चित्रकूट, 31 अक्टूबर 2020।  देश  के पहले गृह मंत्री, 'भारत रत्‍न' सरदार वल्‍लभभाई पटेल की आज 145वीं जयंती है। 'लौहपुरुष' के नाम से विख्‍यात पटेल को भारत रत्न नानाजी देशमुख के प्रकल्प दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट में श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने उन्‍हें 'राष्ट्रीय एकता और अखंडता का अग्रदूत' बताया। आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती रामनाथ आश्रम शाला और जन शिक्षण संस्थान चित्रकूट के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से मनाई। सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया तथा देश की अखंडता और सुरक्षा हेतु शपथ भी ली।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर चित्रकूट के मंदिरों में रामायण पाठ

Image
THE CHITRAKOOT POST Shubham Rai Tripathi चित्रकूट, 31 अक्टूबर 2020। आज वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद चित्रकूट पर्यटन विभाग द्वारा सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर रामघाट, चित्रकूट में वाल्मीकि रामायण का अखंड पाठ का आयोजन का शुभारंभ किया गया। चित्रकूट पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह ने  ' वाल्मीकि जयंती उत्तर प्रदेश ' के पोस्टर का अनावरण कर अखंड रामायण के पाठ का आयोजन प्रारंभ कराया। रामघाट में चित्रकूट के सभी मंदिरों में पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से रामघाट स्थित चित्रकूट के राजा मत्यगजेन्द्र नाथ मंदिर शंकर जी, सिद्ध पीठ तुलसी गुफा तोता मुखी हनुमान मंदिर  और भरत मंदिर में आयोजन हो रहा है।

महिला कृषक समूहों के साथ मिलकर विश्व खाद्य दिवस मनाती दीनदयाल शोध संस्थान की वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना

महिला कृषक समूहों के साथ मिलकर विश्व खाद्य दिवस मनाती  दीनदयाल शोध संस्थान की वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना  चित्रकूट 16 अक्टूबर 2020।  विश्व खाद्य दिवस के उपलक्ष्य में चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लॉक के ग्राम रामपुर में महिला कृषक समूहों के साथ विश्व खाद्य दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र चित्रकूट द्वारा संचालित वैश्विक पर्यावरण सुविधा परियोजना के अन्तर्गत सीजन रबी में फसल सरसो (परंपरागत किस्म देशी पीला) का प्रदर्शन हेतु  लगभग 6महिला कृषक समूहों से लगभग 54महिला कृषकों का चयन किया गया जिन्हें पीला सरसो का बीज प्रदर्शन हेतु वितरित किया जायेगा   कार्यक्रम के दौरान सभी महिला कृषकों को परंपरा गत किस्मों का महत्व एवम् हमारे दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया चर्चा के दौरान समूह की शकुंतला देवी ने बताया कि पीले सरसो का मार्केट रेट काले सरसो से अधिक होने के साथ साथ उत्पादन एवम् तेल की मात्रा भी अधिक होती है एवम् हम सभी समूह की महिला कृषक अपने सामूहिक प्रयत्न से दिए हुए प्रदर्शन को सफलता पूर्वक उगाकर इसका मूल्य वर्धन कर अपनी आय को बढ़ाने का सामूहिक प्

धर्म नगरी चित्रकूट में 7 महीने बाद अमावस्या मेला का आयोजन

Image
धर्म नगरी चित्रकूट में 7 महीने बाद अमावस्या मेला का आयोजन श्रद्धालुओं कि आस्था , स्नान - दान, परिक्रमा व कामदगिरि  के दर्शन से गुलजार हुआ चित्रकूट धाम चित्रकूट 16 अक्टूबर 2020। मर्यादा पुरुषोत्तम बनवासी राम की कर्मभूमि , संतों की नगरी , तपस्थली धर्म नगरी चित्रकूट में कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के 7 माह बाद , अमावस्या मेला का आयोजन हुआ। संपूर्ण मेला क्षेत्र  में संयुक्त रूप से सतना जिला प्रशासन एम.पी एवं चित्रकूट जिला प्रशासन यू.पी के प्रशासनिक अधिकारी मोर्चा संभाले रहे। दोनों प्रांतों की पुलिस फोर्स तैनात रही। तड़के सुबह से ही रामघाट में मंदाकिनी स्नान - दान करने के पश्चात , श्रद्धालुओं ने मतगजेंद्र नाथ शंकर जी व तुलसीदास जी द्वारा स्थापित विश्व प्रसिद्ध तोता मुखी हनुमान, तुलसी गुफा का दर्शन करने के पश्चात कामदगिरि की परिक्रमा को रवाना हो गए। प्रत्येक माह आयोजित होने वाला यह अमावस्या मेला ही चित्रकूट क्षेत्र के लोगों के व्यवसाय का मुख्य आधार है। जो कि देश में लॉकडाउन खुलने के पश्चात भी अमावस्या मेला स्थगित होने के चलते प्रभावित ही रहा। भगवान कामदगिरि की पंच कोशी परिक्