पदमश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित अनेक विद्द्वानो ने कुलपति प्रो गौतम को जन्मदिन की बधाई दी



ग्रामोदय में आत्मनिर्भर भारत हेतु  ललित कलाओं के योगदान पर वेबिनार सम्पन्न।

कुलपति प्रो गौतम का जन्मदिन  देश - विदेश की ललितकला की लब्धप्रतिष्ठ हस्तियों के साथ मना


पदमश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा सहित अनेक विद्द्वानो ने कुलपति प्रो गौतम को जन्मदिन की बधाई दी।

चित्रकूट, 07 जून 2020 ।  महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार ने आज कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम का जन्मदिन देश- विदेश के लब्धप्रतिष्ठ कलाकारों और प्रख्यात ललित कला के विद्द्वानो के साथ मनाया गया।पदमश्री भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा सहित अनेक ललित कलाओं के विद्द्वानो ने कुलपति प्रो गौतम को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पूर्व से घोषित  आत्मनिर्भर भारत हेतु ललित कलाओं का योगदान विषयक वेबिनार का प्रतिष्ठित आयोजन किया गया।  आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भजन सम्राट पद्मश्री  अनूप जलोटा ने  "इतनी शक्ति हमें दे दाता........
के भजन की अपनी सुप्रसिद्ध गायकी से किया। वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर संदेश के रूप में दो प्रसिद्ध भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से  कलाकारों के सम्मान में  उन्होंने प्रथम कड़ी पिरोई।कला महाविद्यालय के आचार्य प्रो जय कृष्ण अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में आत्मनिर्भरता का कला में योगदान विषयक प्रेरणास्पद उद्गार प्रस्तुत किया। कला की वर्तमान परिस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए  उन्होंने आर्ट कॉउंसिल के गठन पर विशेष बल दिया। कनाडा मूल की दूसरी मैरिएलेन, जो सुप्रसिद्ध भरतनाट्यम की कलाकार एवं कोरियोग्राफर है,ने  अपने उद्बोधन में उन्होंने युवा वर्ग से इस को रोना काल में विभिन्न कलाओं पर और भर अपना कौशल विकसित करने का संदेश दिया ।प्रसिद्ध कलाकार अनिल सिन्हा ,एमिनेंट के साथ सेलिब्रिटी हैं , ने अपने भक्तों औऱ कला के महत्व पर प्रकाश डाला।  ललित कला के माध्यम से आत्मनिर्भरता  के संबंध में राष्ट्रीय पुरस्कार अर्जित कर चुके श्री सिंहा ने वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने क्षेत्रों की घटनाओं को परिष्कृत करने के सुझाव दिए तथा उपयोगी और अनुपयोगी कला को रेखांकित किया ।कार्यक्रम निर्माता-निर्देशक राइटर  अतुल गंगवार ने फिल्म से जुड़े फाइन आर्ट्स की विभिन्न विधाओं के समावेश पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए अपने कार्यों को  करने हेतु प्रेरित किया।   कार्यक्रम के संयोजन  डॉ प्रसन्न पाटकर ने किया।  संचालन  और अतिथि परिचय डॉ अभय कुमार वर्मा ने किया ।तकनीकी संयोजन डॉ भरत मिश्रा प्रभारी  आई टी का रहा। स्वागत उद्द्बोधन अधिष्ठाता प्रो वाई के सिंह ने किया। आभार  डॉ  जयशंकर मिश्र ने व्यक्त किया ।  स्थानीय कलाकार डॉ राकेश कुमार मौर्य सहित  डॉ जितेन हजारिक नई दिल्ली  एवं प्रो रविंद्र जैन मुरादाबाद ने सहभागिता की।


Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश