श्रद्धालुओं की प्रार्थना, संकल्प भक्ती एवं साधना से पुष्पित होना शुरू हुई वनवासी राम की नगरी चित्रकूट
श्रद्धालुओं की प्रार्थना, संकल्प भक्ती एवं साधना से पुष्पित होना शुरू हुई वनवासी राम की नगरी चित्रकूट
75 दिन बाद भक्तों के लिए मठ - मंदिर हुए अनलॉक , मंदिर आने पर दर्शनार्थियों को करना होगा सुरक्षा मानकों का पालन
प्राचीन मुखारबिंद , प्रमुख मुखारबिंद , सिद्ध तुलसी गुफा, मत्यगजेंद्र नाथ स्वामी रामघाट में दर्शन को पहुंच रहे हैं श्रद्धालुगण
चित्रकूट,08 जून 2020 । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में लाॅक डाउन की व्यवस्था लागू की गई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रद्धालुओं के लिए मठ मंदिर भी बंद कर दिए गए थे। मंदिर में सिर्फ पुजारी द्वारा ही भगवान की पूजा अर्चना की जाती थी। लाखों श्रद्धालुओं का साक्षी रहने वाला परिक्रमा पथ अभी तक सुनसान बना रहा। चित्रकूट धाम में एक बार फिर आस्थावालों की प्रार्थना, संकल्प एवं साधना से पुष्पित होना शुरू हो गयी है।
धर्मनगरी चित्रकूट में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले कामतानाथ प्रथम मुखारविंद में आने वाले भक्तों के लिए कोविड-19 सुरक्षा के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दर्शन करते समय उचित दूरी , मास्क सैनिटाइजेशन की व्यवस्था मठ मंदिरों द्वारा की गई है।
कामतानाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु पंक्ति में दर्शन करते नजर आए ।
प्राचीन मुखारविंद मुख्य पुजारी प्रतुल रोहित महाराज :- चित्रकूट में रम रहे , रहिमन अवध नरेश।
जा पर विपदा पड़त है, सो आवत यही देश।
मध्यप्रदेश शासन की गाइडलाइन अनुसार पूर्ण सुरक्षा के साथ भगवान के पट खोले गए हैं। जिस पर विपदा पड़ती है वही प्रभु के पास आता है। विश्व से कोरोना संकट काल जल्द ही समाप्त हो ऐसी प्रार्थना है। भक्तों को भोग प्रसाद व चरणामृत देने की व्यवस्था अभी नहीं है। गाइडलाइन के अनुसार भक्त दर्शन कर रहे हैं।
प्रथम मुखारविंद संत मदन गोपालदास :-
मठ मंदिर खुलने के फैसले का स्वागत करता हूं। श्रद्धालुगण अब सभी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए प्रभु कामतानाथ के दिव्य दर्शन पुनः कर सकते हैं ।
मत्यगजेंद्र नाथ मंदिर रामघाट :-
सिद्ध तुलसी गुफा महंत मोहित दास :- सरकारी दिशा निर्देश से मंदिर तो खुल चुके हैं। लेकिन फिर भी सभी लोग घर से ही पूजा-अर्चना करें क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है कोरोना जैसी महामारी की संख्या अभी भी बढ़ती जा रही है । बाहर से चित्रकूट आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी के साथ शासकीय दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
रामायणी कुटी महंत राम हृदय दास :-
केंद्र एवं राज्य सरकार मठ मंदिर खोलने के फैसले का स्वागत करता हूं । तीर्थ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं समस्त धर्मावलंबियों से आग्रह है कि हम सभी शासकीय दिशा निर्देशों का पालन करें। एकजुट मन से संकल्पित होकर हम इस महामारी को जल्द ही परास्त कर सकेंगे ।
नायब तहसीलदार श्री ऋषि नारायण सिंह :-
शासन के गाइडलाइन अनुसार भक्त दर्शन कर सकते हैं । धर्मनगरी के मठ मंदिर निर्देशों के साथ पूजा अर्चना कर सकते हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि मंदिर में प्रवेश करते समय किसी भी वस्तुओं को ना छुये, फेस कवर आवश्यक रूप से पहने और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें । शासन स्तर से समस्त उचित व्यवस्था की गई है।
कामतानाथ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री रूपेंद्र राजपूत :-
सुरक्षा के दृष्टिकोण से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही दर्शन करने की अनुमति है। सामाजिक दूरी के लिए गोले के निशान का पालन करें।
सीएमओ नगर पंचायत चित्रकूट रमाकांत शुक्ला ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के मठ मंदिरों में सैनिटाइजेशन का काम विगत दिनों से ही शुरू हो गया था। श्रद्धालु आना आज से शुरू हो गए हैं । मठ मंदिरों एवं परिक्रमा पथ को विशेष रूप से प्रतिदिन सेनीटाइज करा जाएगा ।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment