ग्रामीण केंद्रों के साथ-साथ चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में 58 स्थानों पर होगा योग शिविर का आयोजन



ग्रामीण केंद्रों के साथ-साथ चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में 58 स्थानों पर होगा योग शिविर का आयोजन

दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में योगा प्रशिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

चित्रकूट, 05 जून 2020।  पूरी दुनियां में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों एवं पुरातन योग पद्धति को साकार रूप  देने के लिये 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जो स्वरूप  तैयार हो रहा है। उसमें अब गांव के लोग भी अछूते नहीं है। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट द्वारा नगर के साथ-साथ ग्रामीण स्वावलम्बन केन्द्रों पर भी योग की बात पहुंच सके इसके लिये लगभग दो सैकड़ा लोगों को दि. 2 जून से 6 जून तक आरोग्यधाम के योगा विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

चित्रकूट नगर पंचायत क्षेत्र में योग की जो संरचना बनी है, उसमें 58 स्थानों पर जिसमें टाटी घाट, रावतपुरा सरकार आश्रम, सीताराम दास आश्रम, पंजाबी भगवान आश्रम, चुनचुन गिरी आश्रम, सती अनुसुइया आश्रम, मोहकमगढ़, रजोला, ग्रामोदय विश्वविद्यालय उद्यमिता विद्यापीठ, पथरा, पालदेव, गुप्त गोदावरी, बटोही, थरपहाड़, आरोग्यधाम, जानकी महल, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, प्रमोद वन, ब्रह्मपुरी आश्रम, रामायणी कुटी, सियाराम कुटीर, संतोषी अखाड़ा, वेदांती आश्रम, शरणागत आश्रम, बड़े हनुमान, गायत्री शक्तिपीठ, कामदगिरि पीठ, भागवत पीठ खोही, रामनाथ आश्रम शाला, कामतापुरवा, भोला दास का मंदिर खोही, बनवासी राम जानकी मंदिर खोही, राम जानकी मंदिर नयागांव, आचार्य आश्रम नयागांव, छीर, हनुमान धारा, वन देवी, बजरंग आश्रम, बड़ामठ रामधाम, भरत मंदिर रामघाट, श्रीराम मंदिर सीतापुर, जगतगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान रानीपुर भट्ट, सर्वोदय सेवा संस्थान, बंदरकोल, सनकादिक आश्रम सहित चित्रकूट क्षेत्र के विभिन्न विभाग शामिल हैं, उपरोक्त स्थानों पर जो प्रशिक्षक आरोग्यधाम में प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनके द्वारा इन स्थानों पर योग शिविर लगाए जाएंगे।
सभी चिन्हित स्थानों पर दि. 7 जून से 21 जून तक लगातार सुबह प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, मुद्राभ्यास, सन्धियोग, योगासन और सूर्य नमस्कार की सभी क्रियायें एवं आसन कराये जायेंगे। इस वृहद आयोजन को लेकर दीनयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने चित्रकूट नगर एवं सभी ग्रामीण केन्द्र, चित्रकूट जनपद तथा मझगवां जनपद के स्वावलम्बन केन्द्रों एवं सम्पर्कित ग्रामीण केन्द्रों पर ग्रामवासियों की भागीदारी के साथ योग के इन प्रयोगों को नियमित रूप से अपनाने व दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया है।


आरोग्यधाम में प्रशिक्षकों द्वारा इस समय पिछले 4 दिनों से योग की सभी क्रियाओं को सिखाया जा रहा है। उनके द्वारा योग स्थितियों, मुद्राभ्यास और योगासन से होने वाले लाभों से भी सभी को अवगत कराया जा रहा है। 
दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि इस दृष्टि से चित्रकूट नगर की सभी प्रमुख संस्थाओं और मठ मंदिरों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक पिछले दिनों उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में संपन्न हुई थी,  जिसमें तय किया गया कि कोरोना के चलते तात्कालिक हालातों को देखते हुए 21 जून के सामूहिक आयोजन को ना करते हुए कोरोना से संबंधित शासन के दिशा निर्देशों एवं उससे सुरक्षा संबंधी उपायों को ध्यान में रखकर नगर के अलग-अलग स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया जाए। उसी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर योग शिविर आयोजित करने की योजना बनी है। ताकि प्रत्येक घर तक योग का संदेश पहुंचे, और जो योग हमारी प्राचीन जीवनशैली का हिस्सा था, वह फिर से हमारी दैनिक दिनचर्या में शामिल हो सके।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश