तुलसी पीठ एवं मानस मंदिर के कपाट 30 जून तक बंद रहेंगे
चित्रकूट जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के चलते भक्तों को करना होगा अभी इंतजार।
तुलसी पीठ एवं मानस मंदिर के कपाट 30 जून तक बंद रहेंगे।
चित्रकूट, 07 जून 2020 । तुलसीपीठ मंदिर और मानस मंदिर आगामी 30 जुन 2020 तक बंद रहेंगे - पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य जी । एक तरफ दुनिया वैश्विक कोरोना महामारी से ग्रसित है। वहीं पर आज सतना जिला प्रशासन के निर्देश पर आयोजित बैठक में चित्रकूट के संतों ,महंतों के साथ पद्म विभूषण जगदगुरु रामभद्राचार्य जी के उतराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने यह बताया कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में कोरोना के लगातार मामले बढने के कारण जगदगुरु रामभद्राचार्य जी ने निर्णय लिया है कि आगामी 30 जुन 20 तक उनके तुलसीपीठ और मानस मंदिर लाकडाउन की तरह ही बाहरी व श्रद्धालुओं व आम जनमानस का आश्रम में प्रवेश बंद रहेगा।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment