ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवाचार और उपलब्धिया राजभवन के डिजिटल साहित्य में स्थान पाएगी




ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नवाचार और  उपलब्धिया राजभवन के डिजिटल साहित्य में स्थान पाएगी।

संगीत यूनिट ने कोरोना के खिलाफ जागरूकता हेतु म्यूजिक गाना सृजित किया।

आई टी सेल प्रभारी प्रो भरत ने माइक्रो सेंसरों से संबंधित वेबिनार में सहभागिता की।

अन्य प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने वेबिनार की सहभागिता का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

चित्रकूट,08 मई 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस संकट के कारण लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से अर्जित उपलब्धियो, अभिनव कार्यो,शिक्षा और प्रशासनिक कार्यो ने नवाचार, कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष में आई ई सी तकनीक के उपयोग से जनजागरूकता एवं बचाव की स्थिति, सोशल मीडिया के द्वारा प्रसारित सूचनाएं और मार्गदर्शक संदेशों को राजभवन के डिज़िटल साहित्य में स्थान मिलेगा। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संकायाध्यक्ष, निदेशक और अधिकारियों को बताया कि इस आशय की जानकारी महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति के कार्यालय से  प्राप्त पत्र से हुई है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जानकारी प्रभारी आई टी सेल को उपलब्ध कराई जाय।

प्राध्यापक प्रो भरत  मिश्रा ने आज  "माइक्रो सेंसरों के विकास और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए उनके अनुप्रयोगों, विषय पर ए एम आई टी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वेबिनार में भाग लिया गया।
आज संगीत इकाई ने कुलपति प्रो गौतम की प्रेरणा और मार्गदर्शन में कोविड-19 पर ग्रामोदय संदेश के रुप मे म्यूजिकल मैसेज का वीडियो- ऑडियो क्लिप सृजन किया है। संगीत यूनिट के उपलब्ध संसाधनों के आधार पर डॉ विवेक फडनीस, डॉ आर के पांडेय, डॉ जय शंकर मिश्रा और संगीत के विद्यार्थियों ने इस विशेष क्लिप का सृजन किया।ख़ास बात यह रही कि डॉ आर के पांडेय ने इस क्लिपिंग को आवाज दुर्घटना से ग्रस्त होने के बाद उत्साह के साथ दी।
: कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के क्रम मे  प्रो जे के गुप्ता ने कृषि विद्यार्थियों को कृषि मार्केटिंग, ट्रेड एंड प्राइस विषय,सेंट्रल वेयर हाउस एंड सेट वेयर हाउस, कोऑपरेटिव मार्केटिंग आदि विषयों पर वीडियो लेक्चर लिया।एम यस सी कृषि के विद्यार्थियों को पी डी एफ अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया।कृषि विद्यार्थियों ने सम्पन्न ऑनलाइन क्लासेस के संबंध में अपना संतोष जनक फीडबैक भी दिया। विज्ञान संकाय के डॉ यस यस गौतम ने बी वोक के विद्यार्थियों की स्कैटर्ड डायग्राम, प्रो आर सी त्रिपाठी ने पी एच डी विद्यार्थियों की मास रिअरिंग ऑफ नेचुरल एनामीज़ और  इंटोमोलॉजी विशिष्टता क्लासेस व लाच कल्चर की पीडीएफ दी । डॉ रवि चौरे ने साप्ताहिक जिओलोसिकल वेबिनार रजिस्ट्रेशन, एवं ,डॉ राकेश कुमार ने पलवल डॉट कॉम पर आयोजित कोरोना प्रदर्शनी और हाथ मे मेहदी डिज़ाइन,डॉ कमलेश कुमार थापक ने यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली के वेबिनार इंडियन इकोनॉमी, डॉ आंजनेय पांडेय, डॉ गोविंद सिंह, डॉ विवेक कुमार सिंह ने , अवध यूनिवर्सिटी के वेबिनार पोस्ट कोविड-19 , मुन्ना लाल सिंह ने माई गवर्नमेंट के कोविड -19 जागरूकता,में  सहभागिता की।इंजी रमाकांत त्रिपाठी ने इ पास लिंक, डॉ जे पी तिवारी ने ई पास विवरणिका, डॉ यस के अरसिया ने मार्केटिंग मैनजेमेंट प्रश्न बैंक, इंजी राजेश सिन्हा ने ऑनलाइन क्लासेस का सर्वे लिंक, प्रो यस के चतुर्वेदी ने कोविड-19 के वचाव से संबंधित जानकारी दी।

Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश