प्राध्यापक डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल भारत सरकार की प्रतियोगिताओ में सहभागी बने।
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में 10 मई को नेशनल वेबिनार होगा।
प्राध्यापक डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल भारत सरकार की प्रतियोगिताओ में सहभागी बने।
चित्रकूट,05 मई 2020। आगामी 10 मई 2020 को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में वेबिनार आयोजित होगा। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होने वाली अपनी रूटीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस विशिष्ट प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया है। प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा ने बताया कि लॉक डाउन अवधि में कुलपति प्रो गौतम ने नेतृत्व में यूनिवर्सिटी के शिक्षक और विद्यार्थियों में ऑनलाइन क्लासेस, वेबिनार में सहभागिता के प्रति काफी उत्साह है। गत दिवस पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने भारत सरकार द्वारा आयोजित दो ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में सहभागी बन सम्मान पूर्ण प्रमाण पत्र अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन संकाय के डॉ देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा प्रस्तुत नेशनल वेबिनार आयोजन प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान कर दी है।इस नेशनल वेबिनार में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ ही अन्य विश्वविद्यालयो की फैकल्टीज को सहभागिता की अनुमति कुलपति जी ने विशेष तौर पर प्रदान की है। नेशनल वेबिनार में रजिस्ट्रेशन एंड एब्सट्रेक्ट सबमिशन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित की गई है।इस नेशनल वेबिनार का विषय " ग्राउंड बेस्ड सॉल्यूशन्स फ़ॉर करबिंग इकोनॉमिक स्लोडाउन ऑफ इंडिया ड्यूरिंग एंड ऑफ्टर कोरोना पान्डेमिक सिचुएशन " निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार ने बताया कि आज प्रो सूर्य कांत चतुर्वेदी ने स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की संरचना एवं कार्यप्रणाली, अन्तःसावी ग्रंथियो की संरचना एवं उपादेयता पर विस्तार से चर्चा की। डॉ ललित कुमार सिंह ने हिंदी साहित्य की क्लासेस ली।डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने भारत सरकार द्वारा आयोजित दो विशिष्ट प्रतियोगिताओं में सहभागिता की। इंजी अश्विनी दुग्गल ने माइनर एंड मेजर प्रोजेक्ट पर चर्चा की।प्रो जे के गुप्ता ने फॉर्म प्लानिंग एंड बजटिंग ,वंदना सेन ने कॉन्सेप्ट ऑफ सोशल सेक्युरिटी एंड वेलफेयर रेविशन, डॉ संतोष अरसिया ने प्रिंसीपल ऑफ मैनेजमेंट, डॉ प्रसन्न पाटकर ने धर्म, महामारी और चित्रकला, डॉ अभय कुमार वर्मा ने प्रदत्तकार्य अवलोकन, प्रो आर सी त्रिपाठी ने सेफलिक अप्पेन्दाजस की पी डी एफ ,डॉ विनोद शंकर सिंह ने एम यस डब्ल्यू क्लासेस ली। डॉ आर के श्रीवास्तव ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेद नुस्खे को बताया। डॉ सीता शरण गौतम ने बीवोक के छात्रों को ची-स्क्वायर , एफ टेस्ट की प्रक्रिया बताया।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment