संगीत इकाई कोरोना वायरस पर म्यूजिकल संदेश तैयार करे - कुलपति प्रो गौतम
ग्रामोदय यूनिवर्सिटी के संकायवार ऑनलाइन कार्यो की समीक्षा।
संगीत इकाई कोरोना वायरस पर म्यूजिकल संदेश तैयार करे - कुलपति प्रो गौतम।
चित्रकूट, 01 मई 2020 । आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा लॉक डाउन के दौरान संकाय वार की गई ऑनलाइन गतिविधियों की समीक्षा कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की। इस दौरान प्रभारी आई टी सेल प्रो भरत मिश्रा ने संकायों से प्राप्त आंकड़े के आधार पर ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो ,ऑडियो, पी डी एफ लेक्चर और कोरोना वायरस से निबटने और जनजागृति पैदा करने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।कुलपति जी ने निर्देश दिये कि एक माह की उपलब्धि को संकलित कर राज भवन को भेजना सुनिश्चित करे।
लॉक डाउन अवधि में यूनिवर्सिटी वर्क फ्रॉम होम के रूप में विविध प्रकार के सम्पन्न अभिनव कार्यो की संकाय और निदेशालय की ओर से अधिष्ठाता गण प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो वाई के सिंह,प्रो डी पी राय, डॉ आंजनेय पांडेय, निदेशक गण प्रो वीरेन्द्र कुमार व्यास, प्रो भरत मिश्रा, प्रो आर सी त्रिपाठी ने दी।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार के अनुसार इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि प्रसन्नता का विषय है कि राजभवन की वेबसाइट पर अच्छे और अभिनव कार्यो को प्रदर्शित किया जाता है।हमारे विश्वविद्यालय के कार्यों को सराहना मिल रही है।लॉक डाउन अवधि में ऑनलाइन क्लासेस और कोरोना के विरुद्ध जनजागृति वाले कार्यो को महत्व दिया जा रहा है। कुलपति प्रो गौतम ने समीक्षा के दौरान संगीत यूनिट को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस पर जनजागरूकता पैदा करने वाले म्यूजिक मैसेज तैयार कर ऑनलाइन गतिविधियों में सम्मलित किया जाय।मयूजिक संदेश के क्षेत्र में ग्रामोदय यूनिवर्सिटी का एक अभिनव भी सराहा जाएगा।
कुलपति प्रो गौतम के समक्ष अभी तक निर्मित और प्रसारित क्रिएटिव वर्क प्रस्तुतियो के रूप में डॉ जय प्रकाश तिवारी द्वारा तैयार कोरोना से संघर्ष हेतु कुलपति जी के विशेषज्ञ व्याख्यान, मार्मिक अपील और बचाव के उपायों और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ऑनलाइन आडियो वीडियो क्लिपिंग की प्रस्तुति की गई। डॉ भरत मिश्र के निर्देशन में बी यस सी कंप्यूटर और मैथ के विद्यार्थियों द्वारा तैयार कोरोना से बचाव के उपायों की वीडियो क्लिपिंग, डॉ नीलम चौरे एवं गणेश गुप्ता के निर्देशन में योग दो छात्राओ द्वारा तैयार योग व्यायाम की वीडियो क्लिपिंग, प्रो अमरजीत सिंह का पंचायतराज व्यवस्था पर वीडियो क्लिपिंग,प्रो आई पी त्रिपाठी का नेचर संरक्षण पर वीडियो क्लिपिंग प्रस्तुत किया गया। प्रो भरत मिश्रा के आई सी टी तकनीक प्रयोग मॉडल,व्यावसायिक कला के डॉ प्रसन्न पाटकर, डॉ राकेश कुमार, डॉ अभय कुमार वर्मा,डॉ जय शंकर मिश्रा के क्रमशः पेंटिंग, मूर्ति कला , फोटो ग्राफी एवं लेखन के सृजनात्मक कार्य पर प्रकाश डाला गया। डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल द्वारा सामुदायिक नेतृत्व पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से कोरोना के खिलाफ संघर्ष हेतु जनजागृति की ऑनलाइन स्किप्ट, ,प्रो आर सी त्रिपाठी द्वारा विज्ञान और प्रो जे के गुप्ता के कृषि से सम्बंधित प्रैक्टिकल मॉडल और डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयुर्वेद पद्धति का वीडियो प्रस्तुत किया गया। डॉ कमलेश थापक, डॉ विनोद शंकर सिंह,इंजी राजेश कुमार सिन्हा , डॉ योगेंद्र कुमार सिंह ने अन्य संस्थाओं द्वारा किये गए कोविंद-19 आदि से संबंधित ऑनलाइन सेमिनार में सहभागिता के अनुभव बताए।यह जानकारी जय प्रकाश शुक्ल जन सम्पर्क अधिकारी ने दी है।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment