देवर्षि नारद सत्य सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे




देवर्षि नारद सत्य सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे।

चित्रकूट, 09 मई 2020। प्रख्यात शिक्षाविद और प्रशासक प्रो नरेश चंद्र गौतम, कुलपति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने आज  देवर्षि नारद मुनि के अवतरण दिवस पर जनसंचार माध्यमों से जुड़े लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देवर्षि नारद मुनि सत्य संदेश के वाहक थे।सूचनाओं के आदान प्रदान कार्य को पत्रकारिता कार्यो के समान निरूपित करते हुए प्रो गौतम ने कहा देवर्षि नारद मुनि आदि पत्रकार थे। पत्रकारिता से जुड़े लोगों को देवर्षि नारद के जीवन दर्शन को आत्मसात कर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए।कुलपति प्रो गौतम ने आज इस अवसर पर आदि पत्रकार देवर्षि नारद मुनि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व  और   पत्रकारो  के कार्यों पर प्रकाश डालने वाला मार्गदर्शक  वीडियो  ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। यह जानकारी जन सम्पर्क अधिकारी जय प्रकाश शुक्ल ने दी है।

Shubham Rai Tripathi
thechitrakootpost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

टीम "मंथन" द्वारा घाट किनारे वॉल पेंटिंग कर दिया मंदाकिनी स्वच्छता का संदेश