ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 4740 ऑनलाइन क्लासेस हुई
ग्रामोदय विश्वविद्यालय में 4740 ऑनलाइन क्लासेस हुई।
कोरोना वायरस के खिलाफ जनजागृति हेतु ग्रामोदय ने 3 लाख से अधिक संदेश भेजें।
यू जी सी औऱ शासन द्वारा घोषित तिथियों में परीक्षाये होगी- कुलपति प्रो गौतम
चित्रकूट,03 मई 2020। विश्वव्यापी कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से निबटने के लिए देश की एकमात्र संम्पूर्ण रूरल यूनिवर्सिटी महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन अवधि के दौरान 4740 ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययन और अध्यापन का कार्य सतत रुप जारी कर रखा है। कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने बताया कि कुलाधिपति और महामहिम राज्यपाल श्री लाल जी टंडन की शैक्षणिक और सामुदायिक सेवा भावनाओं से प्रेरित ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कोविड-19 विश्वव्यापी वायरस के विरुद्ध जारी संघर्ष में जनजागृति और बचाव के लिए अपने विद्यार्थियों के माध्यम से एक लाख 34 हजार 82 व्हाट्सएप संदेश,1 लाख 1 हजार 172 ईमेल संदेश , 35 हजार 411 यस एम यस संदेश और 8 हजार 100 अन्य माध्यमों से संदेश भेजे गए।साथ ही 421 किसानों को भी 3051 संदेश भेजें गए। कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट में 236 आडियो लेक्चर,1616 पी पी टी लेक्चर,1670 वीडियो लेक्चर और 3508 पी डी एफ लेक्चर के माध्यम से 4740 ऑनलाइन क्लासेस, रेफेर्ड जर्नल में प्रकाशित 34 शोध पेपर्स की जानकारी वेबसाइट में अपलोड की गई है।30 अप्रैल 2020 तक की इस विशिष्ट उपलब्धि की सूचना राजभवन को भेजी गई है।
यू जी सी दिल्ली और हायर एजुकेशन भोपाल द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार आई सी टी के टूल्स व्हाट्सएप, ईमेल, फेसबुक मैसेंजर, गूगल क्लासरूम, वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग आदि का प्रयोग करते हुए यूनिवर्सिटी टीचर्स ने यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लासेस ली। व्याख्यान, अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ संचार के अन्य माध्यमों से विद्यार्थियों द्वारा प्रत्यक्ष चर्चा में उठाई गई समस्याओं का समाधान भी दिया। इस विशेष ऑनलाइन अभियान के माध्यम से लगभग 70% विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में पंजीकृत विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कुलपति प्रो गौतम ने बताया कि सरकार की घोषित गाइड लाइन और कैलेंडर के अनुसार विद्यार्थियों की परीक्षा ,मूल्यांकन और परिणाम घोषित किया जायेगा।
ऑनलाइन गतिविधियों के सतत संचालन हेतु प्रो भरत मिश्रा के संयोजकत्व में यूनिवर्सिटी में आई टी सेल गठित की गई है। संकाय, निदेशालय के द्वारा संपन्न ऑनलाइन क्लासेस का डाक्यूमेंटेशन आई टी सेल करता है। शिक्षको, अधिकारियों और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुलपति जी प्रत्येक दिन वीडियोकॉन्फ्रेंसिंग और पाठ्यक्रमवार ऑनलाइन क्लासेस का औचक निरीक्षण भी करते है। कुलसचिव डॉ अजय कुमार के अनुसार विश्वविद्यालय ने सी एम और पी एम रिलीफ फण्ड में 9 लाख से भी अधिक धनराशि का सहयोग किया।
Shubham Rai Tripathi
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment