ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई।





30 जनवरी 2020

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई।

गांधी चेयर का प्रतिष्ठापूर्ण शुभारंभ।

गांधी मानसिकता वालो को ग्रामोदय में शोध कार्य के लिये चयनित किया जायेगा।

गाँधी पीठ शोधकर्ताओं को 60 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति देगा।

चित्रकूट,30 जनवरी 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर राजनीति विज्ञान विभाग, कला संकाय के तत्वावधान में  ग़ांधी चेयर के शुभारंभ के लिए प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में ग़ांधी वादी चिंतक और सर्वोदय सेवा आश्रम के महामंत्री अभिमन्यु भाई रहे।अध्यक्षता कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की । बतौर मुख्य वक्ता  डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो अलीम भाई  और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की ग़ांधी चेयर के पूर्व निदेशक प्रो ए के सिंह ने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि ग़ांधी एक जीवंत जीवन शैली है।ग़ांधी के आदर्शों और उनके दर्शन को अपने लिए, अपने समाज के लिए कैसे उपयोगी साबित कर सकते है,इसके लिए चिंतन कर आत्मसात करना चाहिए।गाँधी हमारे देश ही नहीं अन्य देशों के है।अनेक देश गाँधी के विचारों के साथ अपना विकास कर रहे है।भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी ने गांधी जी को इस विश्वविद्यालय का शाश्वत प्रेरणा स्रोत मानकर इसकी स्थापना किया है।मुझे विश्वास है कि ग़ांधी चेयर की स्थापना से गाँधी दर्शन से प्रेरित कामों को करने में और बल मिलेगा।गांधी पीठ की सचिव डॉ नीलम चौरे ने पीठ की संकल्पना और कार्यशैली पर प्रकाश डाला।संचालक डॉ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री कमल नाथ की भावना के अनुरूप गाँधी पीठ को अमलीजामा पहनाया गया है। सी एम सी एल डी पी के निदेशक एवं मध्यप्रदेश सरकार के लिंक अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह ने सामुदायिक कार्यक्रम को गाँधी दर्शन के अनुरूप बताया।कला संकाय के अधिष्ठाता और गाँधी पीठ के चेयरमैन प्रो वाई के सिंह ने आभार व्यक्त किया।
गाँधी की पुण्य तिथि के विविध कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम द्वारा किये गये माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ।तत्पश्चात विद्यादायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।



#TheChitrakootPost

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य