Posts

Showing posts from January, 2020

News 50: आज की 50 बड़ी ख़बरें | Top News | Breaking News | Latest News ...

Image

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई।

Image
30 जनवरी 2020 ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बापू की पुण्यतिथि मनाई गई। गांधी चेयर का प्रतिष्ठापूर्ण शुभारंभ। गांधी मानसिकता वालो को ग्रामोदय में शोध कार्य के लिये चयनित किया जायेगा। गाँधी पीठ शोधकर्ताओं को 60 हजार रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति देगा। चित्रकूट,30 जनवरी 2020। आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर राजनीति विज्ञान विभाग, कला संकाय के तत्वावधान में  ग़ांधी चेयर के शुभारंभ के लिए प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रुप में ग़ांधी वादी चिंतक और सर्वोदय सेवा आश्रम के महामंत्री अभिमन्यु भाई रहे।अध्यक्षता कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने की । बतौर मुख्य वक्ता  डॉ हरि सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो अलीम भाई  और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी की ग़ांधी चेयर के पूर्व निदेशक प्रो ए के सिंह ने व्याख्यान दिए। इस अवसर पर कुलपति प्रो नरेश चंद्र गौतम ने कहा कि ग़ांधी एक जीवंत जीवन शैली है।ग़ांधी के आदर्शों और उनके दर्शन को अपने लिए, अपने समाज के लिए कैसे उपयोगी साबित कर सकते है,इसक

तुलसी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास की एक बोगी में आग की लपटें।

Image
ब्रेकिंग न्यूज़ 29 जनवरी 2020 चित्रकूट जिले में मुंबई हावड़ा रेलमार्ग के मानिकपुर जंक्शन पहुंची तुलसी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास की एक बोगी से अचानक धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अफरातफरी के माहौल में यात्री कोच से उतरकर प्लेटफार्म पर आ गए। कुछ ही देर में आग बुझाने के यंत्रों को लेकर रेलवे के कर्मचारी बोगी में घुसे। लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रथम दृष्टया बताया गया कि एस-12 बोगी के शौचालय के नीचे वाले पहिये के ब्रेक शू जाम होने से आग लगी थी। यह भी बताया गया कि किसी ने शौचालय में अपने कपडों में आग लगाकर रख दिया था। इसी का धुआं निकलने पर यात्री आग लगने की बात कह रहे हैं। यह हरकत किसने की है इसकी जांच की जा रही है। स्टेशन प्रबंधक ने पूरे मामले की रिपोर्ट उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद कार्यालय भेजने की बात कही है। बुधवार की रात लगभग आठ बजकर 26 मिनट पर 22130 डाउन इलाहाबाद से लोकमान्य तिलक को जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस जैसे ही मानिकपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची तो महज एक मिनट बाद ही एस- 12 बोगी के

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन को पुलिस ब्रास बैंड ने दी आकर्षक प्रस्तुति।

Image
'बीटिंग द रिट्रीट' के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ समापन कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि रहे मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन   पुलिस ब्रास बैंड ने दी आकर्षक प्रस्तुति।  मधुर राग में भारतीय शास्‍त्रीय संगीत एवं पाश्‍चात्‍य संगीत के समिश्रण से  देश प्रेम  राष्‍ट्रभक्ति पूर्ण गीतों की रोमांचक धुनें। सुर-ताल के साथ कदम से कदम मिलाते पुलिस बैंड के जवान। भोपाल  मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित हुई ''बीटिंग द रिट्रीट'' सेरेमनी  इसी के साथ इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हुआ। ''बीटिंग द रिट्रीट'' सेरेमनी की समापन बेला में सम्‍पूर्ण मोतीलाल नेहरू स्‍टेडियम सतरंगी रोशनी में सराबोर हो गया। इसी बीच बहुरंगी आतिशबाजी  जमीन से लेकर आसमान तक सुहाने रंग बिखर गये। ज्ञात हो ''बीटिंग द रिट्रीट'' का आयोजन अर्ध सैन्‍य बलों की एक सुदीर्घ प्राचीन परंपरा है। जब युद्ध के बाद सैन्य टुकड़ियां वापस अपने कैम्पों में आती थीं, तब युद्ध के तनाव को कम करने के लिए मनोरंजक बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था। भारत में इस कार्यक्रम के स

जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस ।

Image
चित्रकूट । 26-1-2020    चित्रकूट।  जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग  विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो0 योगेश चंद्र दुबे ने  झंडारोहण किया। 71 वे गणतन्त्र दिवस पर  संबोधित करते हुए कुलपति  दुबे  ने कहा कि आज हम सभी बीर महापुरुष के बलिदान के बाद ही सवंत्रत भारत में रह रहे है। वीर सपूतों के बलिदान से आज  अंखड भारतवर्ष हैं। कुलपति प्रो. दुबे ने कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी को भी प्रणाम किया  और साथ ही पुजया  बुआ जी  श्रद्धांजलि नमन किया । कहा कि आज यह विश्वविद्यालय कुलाधिपति जी की सकंल्प , प्रकल्प हैं।विश्व में ऐतिहासिक धरोहर है । विश्व में चारों तरफ  अपने  विश्वविद्यालय का नाम उल्लेख है।   विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति जगदगुरु रामभद्राचार्य जी ने अपने कथा प्रवास होसंगाबाद से दूरभाष पर  अधिकारियों, शिक्षकों , कर्मचारियों, छात्रों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को मेरे सकंल्प का यह विश्वविद्यालय निष्टा से कार्य करना होगा।तुम मुझे निष्टा दो मैं तुम्हें प्रतिष्टा दुगा ।वाक्य को दोहराया कि सभी अधिकारियों ,शिक्षकों, कर्मचारियो

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. गौतम ने किया ध्वजारोहण

Image
26 जनवरी 2020   ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. गौतम ने किया ध्वजारोहण नागरिक दायित्वों का पालन करें - प्रो गौतम चित्रकूट, 26 जनवरी 2020 । मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गतिविधियों को समाविष्ट करते हुए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में परंपरागत ढंग से गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया। ध्वजारोहण कुलपति प्रो. नरेश चंद गौतम ने किया। कुलपति प्रोफेसर गौतम ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया । कार्यक्रम का प्रारंभ विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणा स्रोत पूज्य बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। कुलपति प्रोफ़ेसर गौतम ने अपने उद्बोधन में नागरिक दायित्वों के पालन के लिए आग्रह किया । उन्होंने विश्वविद्यालय के सम्मुख चुनौतियों और संभावनाओं की चर्चा की ।विश्वविद्यालय परिवार का आह्वान करते हुए उन्होंने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में योगदान करने का संकल्प लेने को कहा । सीमित आर्थिक संसाधनों से विश्वविद्यालय आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कुलपति प्रो. गौतम ने सभी के सहयोग का आग्रह किया ।समारोह में कुलसचिव डॉ राकेश कुमार चौहान, समस्त अधिष्ठाता