रिवर डेवलपमेंट वाटर रिसोर्स कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित
प्रेस विज्ञप्ति
3 दिसंबर 2019
पर्यावरण अनुकूलता पर निर्भर सुरक्षित भविष्य :
प्र० कुलपति प्रो० आई.पी त्रिपाठी
केसरीनाथ त्रिपाठी पूर्व गवर्नर, डॉ महेंद्र सिंह जल शक्ति मंत्री,चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की रहेगी गरिमामय उपस्थिति।
चित्रकूट। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा रिवर डेवलपमेंट वाटर रिसोर्स कंजर्वेशन एंड मैनेजमेंट को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होने जा रहा है। सेमिनार के संबंध में कार्यकारिणी बैठक विश्वविद्यालय में संपन्न हुई।
सेमिनार के विषय में प्रभारी कुलपति प्रोफेसर आई.पी त्रिपाठी ने कहा कि मौजूदा समय में पर्यावरण का दोहन वैश्विक स्तर पर हो रहा है। इसमें विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में आने वाले देश भी स्थाई निवारण कर पाने में असक्षम साबित हो रहे हैं। जिसके प्रभाव से विश्व की 6 अरब जनता इसका दंश झेलने को मजबूर है। मनुष्य में पर्यावरण असंतुलन के चलते ही शरीर में कई विकार उत्पन्न हो चुके हैं। और यह विकार एक विकराल रूप लेता जा रहा है। साफ पीने के पानी की उपलब्धता भी अनुपलब्धता में बदल सकती है या हाल में ही चेन्नई में वाटर क्राइसिस की भयावह स्थिति से हम सभी परिचित हैं। इसलिए जल जंगल जमीन का संरक्षण संवर्धन की मुहिम सार्थक करने के लिए हर वर्ग अपने स्तर से प्रयत्नशील रहे। युवा , इस संदर्भ में सकारात्मक रूप से स्थाई परिवर्तन लाने में अपनी महती भूमिका निभा सकते हैं।
सेमिनार संयोजक उमेश कुमार शुक्ला एसोसिएट प्रोफेसर कृषि संकाय ने राष्ट्रीय सेमिनार से संबंधित व्यवस्थापक निर्देश देते हुए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से धर्मनगरी चित्रकूट से जल संरक्षण एवं पर्यावरण के संदर्भ में सकारात्मक संदेश जाएगा । सेमिनार के माध्यम से जन जागरूकता एवं शासन प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में प्रभावी कार्य अधिक शीघ्रता से संभव हो सकेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से कुलपति आई पी त्रिपाठी, पवन सिरोठिया, सीपी गुर्जर, पंकज अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, उमेश कुमार, राजेश त्रिपाठी, एसएस गौतम, जयप्रकाश शुक्ला, घनश्याम गुप्ता, रवि चौरे, श्रीकांत, अश्वनी अवस्थी, शुभम राय त्रिपाठी ।
शुभम राय त्रिपाठी
#thechitrakootpost
Comments
Post a Comment