11,000 दीया की रोशनी से जगमगा उठी धर्म नगरी चित्रकूट
















11,000 दीया की रोशनी से जगमगा उठी धर्म नगरी चित्रकूट ।

देवोत्थान एकादशी पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दीपदान ।

धर्म नगरी के घर-घर में शालिग्राम और तुलसी विवाह संपन्न । 

दीपोत्सव मेला की रौनक भव्यता एवं आलोकिक्ता  देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु गण।


चित्रकूट ।  प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि एवं हिंदू धर्म आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु कहे जाने वाली धर्म नगरी चित्रकूट देवोत्थान एकादशी के दिन हजारों दीया की रोशनी से जगमगा उठी । देवोत्थान एकादशी चित्रकूट में छोटी दीपावली के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाती है। कई प्रदेशों से श्रद्धालु, तीर्थयात्री इस पर्व विशेष दिन पर चित्रकूट की ओर खींचे चले आते हैं। तीर्थयात्री, सर्वप्रथम मां मंदाकिनी में स्नान करने के पश्चात भगवान कामतानाथ, कामदगिरि की पंचकोशी परिक्रमा लगाते हैं और वहां भी दीपदान करते हैं। परिक्रमा लगाने के पश्चात, पुनः मां मंदाकिनी के तट पर आकर यहां बने घाट पर दीया जलाते हैं। और मंदाकिनी में दीपदान करके पूजा अर्चना करते हैं।  धर्म नगरी में रहने वाले लोगों ने भी अपने-अपने घरों में भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह करा कर पूजा अर्चना की। इसलिए आज का दिन तुलसी विवाह के रूप में भी जाना जाता है। स्थानीय लोग यहां आकर घाट पर दिया जलाते हैं । जिससे घाट की सीढ़ियां दिया की रोशनी से भर जाती हैं।
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में संयुक्त रूप से बसी धर्म नगरी चित्रकूट दीपदान से ऐसे प्रज्वलित हो उठी जैसे आसमान में लाखों तारे विद्यमान है । दीया सजावट , दीपदान का कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से किया गया था । जिसमें नदी के एक तरफ मध्य प्रदेश के आला अधिकारी मौजूद थे, तो वही नदी के दूसरे छोर पर उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन के अधिकारी आरती स्थल पर मौजूद थे ।  मंदाकिनी नदी के घाट किनारे बने मठ मंदिरों को विशेष रूप से साज-सज्जा कर दीप प्रज्वलित किए गए। अयोध्या के तर्ज पर यहां भी घाटों में लाखों दिया जलाने की परंपरा है। जिसमें स्थानीय लोगों का विशेष रुप से सहयोग रहता है। इसके साथ ही मंदाकिनी तट के दोनों घाटों में मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश मठ मंदिरों द्वारा बनारस के घाटों के भांति होने वाली गंगा आरती का आयोजन भव्य रूप से किया गया। देव प्रबोधनी एकादशी के अवसर पर चित्रकूट के घाटों पर  भक्तो का जन सैलाब उमड़ पड़ा । मध्यप्रदेश क्षेत्र के  घाट में प्रसिद्ध बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य का सांस्कृतिक मंचन किया गया । इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी की गई। दीपोत्सव मेला में आए हुए श्रद्धालु गण यहां मेले की भव्यता ,रौनकता एवं आलोकिक्ता देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
दीपोत्सव मेला की रौनकता , भव्यता एवं आलोकिता देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु गण । 

उत्सव के इस अवसर पर मध्य प्रदेश क्षेत्र चित्रकूट के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी , सतना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह, अचारी आश्रम के युवराज स्वामी प्रपन्नाचार्य, मझगवां एसडीएम हेमकरण धुर्वे, चित्रकूट तहसीलदार नितिन झोंण, सीएमओ नगर पंचायत चित्रकूट रमाकांत शुक्ला, एसडीओपी चित्रकूट, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह मौजूद रहे । 

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के घाट पर हुए भव्य आयोजन में साधु संतों की गरिमा मयी उपस्थिति, संत मदन दास, महंत दिव्य जीवन दास, निर्मोही अखाड़ा के ओंकार दास रहे।
चित्रकूट कलेक्टर शेषमणि पांडे, पुलिस कप्तान अंकित मित्तल, चित्रकूट के बीजेपी विधायक पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय , मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता , अश्विनी अवस्थी, नीरज गर्ग आदि रहे। इस अवसर पर 
घाट किनारे रंगोली सजावट भी की गई।


शुभम राय त्रिपाठी चित्रकूट
8756269029

Comments

Popular posts from this blog

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

पं. दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती पर दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट ने किये कई कार्यक्रम

बालकालीन साधु थे संत तुलसीदास जी -- जगदगुरु रामभद्राचार्य