चित्रकूट में सराफ दुकानदार से दिन दहाड़े तीन लाख की टप्पेबाजी
07/11/2019
चित्रकूट में सराफ दुकानदार से दिन दहाड़े तीन लाख की टप्पेबाजी ।
धर्मनगरी चित्रकूट के व्यापारियों में मचा हड़कप ।
चित्रकूट । पुलिस प्रशासन के लचर कानून
व्यवस्था राज में अपराधियों की चांदी ही चांदी है । चित्रकूट परिक्षेत्र को संयुक्त रूप से मध्यप्रेश एवं उत्तर प्रदेश की जनपद पुलिस ने डकैतों का सफाया पूर्ण रूप से करने का दावा पेश कर भले ही अपनी पीठ थपथपाई है । परंतु चित्रकूट नगरी डकैतों के बाद शातिर चोरों एवं अपराधियों से त्रस्त नज़र आ रही है ।
चित्रकूट में एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आयी है । शातिर महिलाओं के गैंग ने सुनियोजित तरीके से शातिराना अंदाज़ में सराफ दुकान मालिक के सामने ही सोने की अंगूठीयों से भरा डिब्बा उड़ा दिया । चित्रकूट में रामघाट के सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोमवार की शाम सात के आस पास दो महिलाएं और एक पुरुष टप्पेबाज ने जेवरात देखने के दौरान सोने की 12 अंगूठियों से भरा डब्बा चोरी कर लिया। घटना के कुछ देर बाद दुकानदार को चोरी का एहसास हुआ तब तक चोर भाग चुके थे । सीसीटीवी फुटेज देखने पर घटना की पूर्ण जानकारी हुई । मौके पर पहुंची सीतापुर चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को लेकर चोरों की तलाश शुरू की , पर कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे । परंतु महिलाओं के चेहरे स्पष्ट रूप से सीसीटीवी फुटेज में देखे जा सकते हैं। अंगूठी की कीमत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए कीमत की बताई गई है । सर्राफा दुकानदार चुन्नीलाल केसरवानी पुत्र गणेश प्रसाद ने बताया कि सोमवार ग्राहक बनकर तीन महिलाएं पुरुष के साथ रामघाट सराफा की दुकान पहुंची । काफी देर तक सोने के ज़ेवर अंगूठी व जंजीर देखने के बाद कुछ लिया नहीं और चले गए। उनके जाते ही दुकानदार को कुछ शक हुआ कि काफी देर तक गहने , जेंवर देखे पर लिए नहीं । और यह लोग स्थानीय भी नहीं लग रहे थे । जानकारी करने पर सोने की अंगूठी वाला डिब्बा गायब मिला । इसके बाद चोरों को ढूंढने का बहुत प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी होने पर सीतापुर चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ आए और दुकान के साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । जिसमें दो महिलाएं और एक आदमी साफ तौर पर चोरी की घटना को अंजाम देते नजर आए । ग्राहकी के दौरान दुकानदार की नजर हट ते ही महिला ने एक अंगूठी से भरा डिब्बा छुपा लिया और बाद में फिर कभी आने कि बात कर कर दुकान से फरार हो गए। उक्त घटना को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक चोरी होने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की धर पकड़ नहीं किए जाने से दुकान मालिक के साथ ही धर्मनगरी के व्यापारियों में जन आक्रोश है । फिलहाल घटना की प्राथमिक सूचना सीतापुर चौकी जिला चित्रकूट में दर्ज है । सीतापुर प्रभारी रामवीर सिंह का कहना है कि उक्त चोरी की घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा ।
रामघाट के बर्तन व्यापारी अभिषेक केसरवानी का कहना है कि ऐसी अप्रिय घटना होने से अब भय की स्थिति बन गई है । हाल फिलहाल में चित्रकूट में अपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। विशेष रूप से यहां, हर माह होने वाली अमावस्या मेले में चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं ।
सराफ की दुकान से सीतापुर चौकी उत्तर प्रदेश की दूरी आधा किलोमीटर एवं थाना नयागांव सतना मध्यप्रदेश 500 मीटर पर है । शाम को व्यस्त रहने वाला रामघाट कितना असुरक्षित हैं । यह शातिरों ने साबित कर दिया। चित्रकूट में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग द्वारा लचर व्यवस्था रहती है । दो अलग अलग प्रदेश होने का फायदा अक्सर यहां अपराधी लोग उठाते है । कभी घटना मध्य प्रदेश क्षेत्र में कर के उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर के भाग जाते हैं तो कभी उत्तर प्रदेश सीमा में अपराध को अंजाम देकर एम.पी में आकर गुम हो जाते है । चित्रकूट का कौन सा हिस्सा मध्य प्रदेश में है अथवा कौन सा हिस्सा उत्तर प्रदेश में यह बिना जानकारी के समझना आसान नहीं है । ऐसे में कोई ऐसी अप्रिय घटना होने पर दोनों राज्यो के पुलिस प्रशासन में आपसी सामंजस्य न होने के चलते अपराधी फरार होने में सफल हो जाते है ।
1 फाइल फोटो : तीनों शातिर अपराधी (सीसीटीवी फुटेज)
2. चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ,घटना स्थल पर जानकारी लेते हुए ।
#thechitrakootpost
ShubhamraiTripathi
Comments
Post a Comment