धर्मनगरी चित्रकूट का दीपोत्सव , दीपदान के प्रकाश से जगमगा उठी वनवासी राम की तपोभूमि चित्रकूट
धर्मनगरी चित्रकूट का दीपोत्सव , दीपदान के प्रकाश से जगमगा उठी वनवासी राम की तपोभूमि चित्रकूट एमपी - यूपी प्रशासन के संयुक्त कुशल मेला व्यवस्था में धर्म नगरी चित्रकूट का प्रसिद्ध दीपावली मेला संपन्न अनादि प्राचीन मुखारविंद में दर्शन करते श्रद्धालु प्रमुख द्वार राम मोहल्ला में जुटी भक्तों की भीड़ फोटो : कलेक्टर अजय कटेसरिया अनादि प्राचीन मुखारविंद कामदगिरि में आरती करते हुए दीपावली मेला रामघाट में श्रद्धालु चित्रकूट, 15 नवंबर 2020। आदि तीर्थ के रूप में समूचे विश्व विख्यात भगवान वनवासी श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में शुरू हुए पांच दिवसीय मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा। तपोभूमि में शनिवार को अंधेरी रात के बीच झिलमिल दीए जब मंदाकिनी के जल राशि पर दौड़ते नजर आए तो लगा मानो आसमान जमीन पर उतर आया है। दीपावली के मौके पर पांच दिवसीय अमावस्या दीपदान मेला को लेकर श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी, कामदगिरि परिक्रमा साहित्य तीर्थ क्षेत्र में घी और तेल के दीए जलाकर सुख समृद्धि की कामना की। तीर्थयात्रियों ने कामदगिरि पर्वत पर दीपदान किया