Posts

Showing posts from November, 2020

धर्मनगरी चित्रकूट का दीपोत्सव , दीपदान के प्रकाश से जगमगा उठी वनवासी राम की तपोभूमि चित्रकूट

Image
धर्मनगरी चित्रकूट का दीपोत्सव , दीपदान के प्रकाश से जगमगा उठी वनवासी राम की तपोभूमि चित्रकूट  एमपी - यूपी प्रशासन के संयुक्त कुशल मेला व्यवस्था में धर्म नगरी चित्रकूट का प्रसिद्ध दीपावली मेला संपन्न  अनादि प्राचीन मुखारविंद  में दर्शन करते श्रद्धालु प्रमुख द्वार राम मोहल्ला में जुटी भक्तों की भीड़ फोटो : कलेक्टर अजय कटेसरिया अनादि प्राचीन मुखारविंद कामदगिरि में आरती करते हुए दीपावली मेला रामघाट में श्रद्धालु चित्रकूट, 15 नवंबर 2020। आदि तीर्थ के रूप में समूचे विश्व विख्यात भगवान वनवासी श्रीराम  की तपोभूमि चित्रकूट में शुरू हुए पांच दिवसीय मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं का मेला लगा।  तपोभूमि में शनिवार को अंधेरी रात के बीच झिलमिल दीए जब मंदाकिनी के जल राशि पर दौड़ते नजर आए तो लगा मानो आसमान जमीन पर उतर आया है।  दीपावली के मौके पर पांच दिवसीय अमावस्या दीपदान मेला को लेकर श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी, कामदगिरि परिक्रमा साहित्य तीर्थ क्षेत्र में घी और तेल के दीए जलाकर सुख समृद्धि की कामना की। ‌ तीर्थयात्रियों ने कामदगिरि पर्वत पर दीपदान किया

भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास बने साधु समाज के अध्यक्ष

Image
Report : Shubham Rai Tripathi धर्म नगरी चित्रकूट में संवर्धन संरक्षण सेवा ट्रस्ट का गठन भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास बने साधु समाज के अध्यक्ष चित्रकूट 1 नवंबर 2020। धर्म नगरी चित्रकूट के साधु समाज की बैठक संतोषी अखाड़े में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता निरालंबी अखाड़ा के महंत राम रतन दास ने की। महंत राम रतन दास ने बताया कि चित्रकूट में संत समाज ने संवर्धन संरक्षण सेवा ट्रस्ट का गठन किया है। जिसकी विस्तार बैठक का आयोजन सभी संत महंतों की उपस्थिति में किया गया है। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से मंथन हुआ। इस संगठन में चित्रकूट के समस्त अखाड़े संरक्षक बनाए गए हैं। भरत मिलाप के महंत राम मनोहर दास को सर्वसम्मति से नवनिर्मित ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। अध्यक्ष मंत्र राम मनोहर दास ने बताया कि चित्रकूट में संत समाज की व्यवस्थाओं को देखने हेतु वसंत समाज की मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष अधिकृत रूप से रखने के लिए इसका गठन किया गया है। ट्रस्ट के संरक्षक संतोषी अखाड़ा के महंत राम जी दास, महामंत्री सिद्ध पीठ तुलसी गुफा रामघाट के महंत मोहित दास, कोषाध