Posts

Showing posts from February, 2020

ग्रामोदय विश्वविद्यालय की छात्रा को इंटरनेशनल आर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020

Image
ग्रामोदय विश्वविद्यालय की  छात्रा को इंटरनेशनल आर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 चित्रकूट 25 फरवरी 2020। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट्स की शोध छात्रा संध्या पांडेय को त्रिवेणी कला संगम नई दिल्ली में आयोजित उच्च स्तरीय कार्यक्रम में इंटरनेशनल आर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड -2020 दिया गया है।  अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में   भारत सहित अन्य देशों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया है।  कलर एंड कैनवास की तरफ से आयोजित कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन भट्टाचार्य और राखी राय थी। ज्ञातव्य हो कि संध्या पांडेय को 11 फरवरी को नई दिल्ली में  आयोजित कार्यक्रम में अवार्ड दिया गया है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय आकर संध्या पांडेय ने अर्जित उपलब्धियों को कुलपति प्रो गौतम को अवलोकित  कराया ।महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरेश चंद्र गौतम ने इस उपलब्धि पर शोध छात्रा को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी देश-विदेश में आयोजित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। संध्य
Image
युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण का चित्रकूट में हुआ शुभारंभ चित्रकूट 22 फरवरी 2020। नेहरू युवा केंद्र सतना एवं रीवा के 40-40 युवाओं के 2 बैच का युवा नेतृत्व एवं क्षमता विकास  प्रशिक्षण का शुभारंभ दीनदयाल शोध संस्थान, उद्यमिता विद्यापीठ के सभागार में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के सचिव डॉ अशोक पांडे एवं उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी व नेहरू युवा केंद्र रीवा के जिला युवा समन्वयक कुलदीप सिंह गहरवार तथा सतना के जिला युवा समन्वयक सतवीर दीप कौर के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर सतना के जिला युवा समन्वयक सतवीर दीप कौर ने प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवाओं में नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास के साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया जाना है साथ ही समय प्रबंधन, कोरोना वायरस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दिया जाना है। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र संगठन की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया जा