Posts

Showing posts from May, 2023

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना- युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न

युवाओं को प्रगति और विकास के नित नये अवसर मिलेंगे-मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना- युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न 7 जून से संस्थानों और 15 जून से युवाओं का पंजीयन होगा प्रारंभ 15 जुलाई से शुरू होंगे प्लेसमेंट सतना 27 मई 2023। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं के लिये लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने ष्मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाश्श् लागू की है। युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण के साथ स्टाईपेंड भी दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोज़गार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोज़गार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है। युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोज़गार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें। प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योज

भारतीय डाक विभाग की दुर्घटना पॉलिसी

Image
भारतीय डाक विभाग की दुर्घटना पॉलिसी लेने की अपील चित्रकूट 26 मई 2023। भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 396 रुपये सालाना की कीमत पर दुर्घटना पॉलिसी जारी की है। विभाग द्वारा आमजन से पॉलिसी लेने की अपील की गई है। इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना, मृत्यु, स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग-भंग होने या लकवा होने की स्थिति में दस लाख रुपए तक का क्लेम प्रदान किया जायेगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रुपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रुपये की राशि मुहैया कराई जाएगी।        अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रुपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक एक हजार रुपए भी प्रतिदिन दिए जाएंगे। बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक का टिकट खर्चा भी दिया जायेगा और दुर्भाग्य से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत 5 हजार रुपए अंतिम क्रियाकर्म के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा गया है।        इसके साथ ही बीमा धार

विद्युत कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा पर ध्यान देने के निर्देश

  विद्युत कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को विद्युत सुरक्षा पर ध्यान देने के निर्देश सतना 4 मई 2023। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा है कि वे विभिन्न शिविरों के माध्यम से ग्रामीणजनों को विधुत सुरक्षा संबंधि हिदायतें दें ताकि आम जनता और पशुओं को विद्युत दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। विद्युत लाईनों, उपकरणों एवं खंभो से छेड़खानी करना इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। कंपनी ने कहा है कि जरा सी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। इसलिए आम जन विधुत से सावधानियां बरतनी चाहिए। ऐसी लाईनें जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है यदि ऑधी तूफान या अन्य कारणों से अकस्मात टूट जाएं तो उनके समीप जाकर, उन्हें छूकर खतरा मोल न लें। आवश्यक बात यह है कि लाईन टूटने की सूचना निकटस्थ कंपनी अधिकारी को अथवा विद्युत कर्मचारी को शीघ्र दें, संभव हो तो किसी व्यक्ति को उस जगह, अन्य राहगीरों को चेतावनी देने के लिए रखें अथवा 1912 पर संपर्क कर सूचना देवें।       नये घर बनाते समय विद्युत पारेषण अथवा वितरण लाईन से समूचित दूरी रखें। खेतों खलिहानों मे