Posts

Showing posts from June, 2022

दो दिन पूर्व से दर्शाये वाहनों को छोड़कर शेष चौपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

दो दिन पूर्व से दर्शाये वाहनों को छोड़कर शेष चौपहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित     सतना 22 जून 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार सतना जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। प्रथम चरण के मतदान में 3 विकासखंड सोहावल, मझगवां और उचेहरा में 25 जून को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अनुराग वर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर इन विकासखंडो में मतदान की तारीख के दो दिन पूर्व की मध्य रात्रि से मतदान के दिन सायं 6 बजे तक चलने वाले दर्शाये वाहनों को छोड़कर शेष चौपहिया यंत्र चलित वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिये सघन चेकिंग की जायेगी कि उसमें शस्त्र या विस्फोटक सामग्री तो नहीं ले जाई जा रही है।      जिन वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है उनमें निर्वाचन कार्य में नियोजित समस्त प्रकार के वाहन, पुलिस एवं दण्डाधिकारी के समस्त वाहन, अभ्यर्थी के एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता के उपयोग के प्राधिकारी द्वार

नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम घोषित, आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

Image
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम घोषित, आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील   सतना 01 जून 2022। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 11 जून को प्रातः 10.30 बजे होगा और इसी दिन से नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य आरंभ हो जाएगा। नाम-निर्देशन पत्र 18 जून को एक बजे तक जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 जून को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 जून को दोपहर 3 बजे तक नियत की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर उन्हें प्रतीक चिन्ह 22 जून को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद आवंटित कर दिए जाएंगे।         प्रथम चरण में मतदान 6 जुलाई को तथा द्वितीय चरण का मतदान 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण की म

सिविल न्यायालय परिसर चित्रकूट में चलाया गया स्वच्छता अभियान,न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा दिलाई गई शपथ

Image
* सिविल न्यायालय परिसर चित्रकूट में चलाया गया स्वच्छता अभियान,न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा दिलाई गई शपथ* चित्रकूट, नगर 01 जून 2022। स्वच्छता अभियान के क्रम में बुधवार को सिविल न्यायालय परिसर चित्रकूट(मध्य प्रदेश) में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी के मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।स्वच्छता अभियान संचालन के दौरान नगर परिषद चित्रकूट के मुख्य नगर परिषद अधिकारी विशाल सिंह,स्वच्छता और अतिक्रमण प्रभारी प्रभात सिंह गहरवार सहित नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारियों और न्यायालयीन कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान में शामिल होकर न्यायालय परिसर की साफ सफाई की गई।स्वच्छता अभियान समाप्ति के पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुश्री रबीना चौधरी द्वारा संदेश देते हुए कहा गया कि सबसे पहले हमे अपने मन को साफ स्वच्छ रखना चाहिए।उसके बाद जिस कार्य स्थल पर हम लोग काम करते हैं उसे साफ स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेवारी है।जिससे की कार्य करने में हमारा मन लगा रहे।अगर यह दो