Posts

Showing posts from October, 2019

पुरातन छात्र सम्मेलन 2019

Image
thechitrakootpost 29/10/2019. सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय चित्रकूट का पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न । देश-विदेश से आए हुए पुरातन छात्रों की रही गरिमामय उपस्थिति । प्रधानाध्यापक कालिका श्रीवास्तव व वरिष्ठ कर्मचारी शरद चन्द्र पाण्डेय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरातन छात्र परिषद की वेबसाइट का किया गया लोकार्पण। स्मृति चिन्ह पाकर चहक उठे मेधावियों के चेहरे । चित्रकूट । सुरेंद्र पाल ग्रामोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चित्रकूट का *दसवां पुरातन छात्र सम्मेलन,स्मृति-2019* उत्साहपूर्वक रूप में संपन्न हुआ। यहां आए हुए छात्र-छात्राओं ने अपने छात्र जीवन के विद्यालय कालीन अनुभव को पुनर्जीवंत किया । पुरातन छात्र सम्मेलन स्मृति-2019 के मुख्य अतिथि आर्किटेक्ट इंजीनियर एवं दीनदयाल शोध संस्थान के प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य ई.उत्तम बनर्जी  ने कहा कि आज यहां उपस्थित होकर एक सुखद अनुभूति हो रही है। विद्यालय के नाम ग्रामोदय के आधार पर अपने जीवन की भूमिका छात्र तय करें । श्रद्धेय राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की कल्पना का एक बेहतरीन प्रकल्प है यह विद्यालय। वह आ